November 15, 2024

कराटे शारीरिक मानसिक और आर्थिक में सहायक : अभिषेक

        उत्तराखंड के प्रमुख उद्योगपति श्री अभिषेक अग्रवाल जी को कराटे स्मृति चिन्ह से सम्मानित करते हुए

रुद्रपुर उत्तराखंड वादों काई कराटे एसोसिएशन द्वारा शहर के प्रमुख उद्योगपति श्री अभिषेक अग्रवाल जी को कराटे स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया श्री अग्रवाल जी हर क्षेत्र में चाहे राजनीति का क्षेत्र हो, पत्रकारिता, खेल ,चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार,इत्यादि सभी में तन मन धन से जितना हो सकता है उससे अधिक लोगों की मदद करते हैं श्री अभिषेक जी ने कहा कि इंसान इस दुनिया में आया है उसका एक दिन जाना निश्चित है लेकिन आने और जाने की बीच हम कितने लोगों का भला करते हैं यह महत्वपूर्ण है क्योंकि अपने लिए तो जानवर भी जीते हैं और लोगों की मदद करके जो शांति मिलती है वह और किसी से संभव नहीं है जिन लोगों की मदद होती है उनके बदले जो शक्ति मिलती है वह शक्ति ताउम्र हमारी वह हमारे परिवार की रक्षा करती है उन्होंने कराटे के लिए कहा कराटे ना सिर्फ आत्मरक्षा का साधन है बल्कि शरीर लंबे समय तक निरोगी और आत्मविश्वास, आत्मबल व मानसिक रूप से भी जीवन के हर अच्छे बुरे उतार-चढ़ाव को बहुत ही शालीनता से निभाता है और साथ में कराटे में एक कुशल प्रशिक्षक बन कर अपने परिवार का पालन पोषण कर सकता है और खिलाड़ी बनकर कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे देश का भी नाम रोशन हो सकता है इस जीवन में पैसा तो सभी कमाते हैं लेकिन पैसों को कहां पर खर्च करना चाहिए इसका ज्ञान होना चाहिए गलत जगह खर्च किया गया धन हमेशा दुखदाई होता है अपने संबोधन में नॉर्थ इंडिया कोऑर्डिनेटर सपना सिंह ने कहा मददगार हमेशा भगवान का रूप होता है जो परेशान लोगों के जीवन में भगवान बनकर उसकी समस्या से निदान कराता  हैं अच्छे इंसान द्वारा की गई मदद ही सफल बना सकती है वरना गलत इंसान द्वारा की गई मदद सदैव नुकसानदायक ही होती है उत्तराखंड मुख्य प्रशिक्षक भानु गढ़िया ने कहा लोगों की मदद करने वाले जीवन के अंत समय तक खुशी से जीवन यापन करते हैं

About Author