November 16, 2024

करीब 10 लाख कीमत की चरस के साथ पुलभट्टा थाना पुलिस ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार।

संवाददाता :- सुनील कुमार

पुलभट्टा / उधमसिंह नगर । जिले के पुलभट्टा थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने करीब 10 लाख कीमत की चरस के साथ एक आरोपी को दबोच लिया। पुलभट्टा पुलिस द्वारा नशा तस्करी की रोकथाम के लिए गठित की गई एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स टीम ने चेकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए नशा तस्कर मुकेश कुमार उर्फ गौतम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने जिले के सभी थाना एवं कोतवाली प्रभारीयों को नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी के निर्देश पर उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत थाना प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पुलभट्टा फ्लाईओवर के निकट चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने पुलभट्टा थाना अंतर्गत ग्राम बरी निवासी मुकेश कुमार उर्फ गौतम को करीब 1 किलो 130 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा आरोपी के पास से बरामद की गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में दस लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। पुलभट्टा थाने में मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कुमार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मुकेश कुमार उत्तराखंड के चंपावत निवासी चरस तस्कर राम सिंह से चरस खरीद कर लाता था। एसपी सिटी मनोज कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी मुकेश के अनुसार वह किच्छा, सितारगंज, इज्जत नगर, बरेली , पुलभट्टा, बहेड़ी, रुद्रपुर आदि क्षेत्रों में चरस की सप्लाई करता था। एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है और नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा। एसपी सिटी ने बताया कि दूसरे मामले में पुलिस टीम ने दो शराब तस्कर आरोपी दरबाश सिंह एवं शानू को भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

About Author