नई दिल्ली, 11 दिसंबर (आईएएनएस)| सैमसंग की योजना अगले साल जनवरी में अपने गैलेक्सी एस21 सीरीज को लॉन्च करने की बताई जा रही है और अब सामने आई एक नई रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि यह नई सीरीज भारत में एक्सिनॉस 2100 चिपसेट द्वारा संचालित होगी। एंड्रॉयड अथॉरिटी के मुताबिक, यह जानकारी एक हालिया एफसीसी सर्टिफिकेशन से मिली है, जो सैमसंग के एसएम-जी9991यू को प्रदान की गई थी। अमेरिका और दक्षिण कोरिया में गैलेक्सी एस21 सीरीज में स्नैपड्रैगन 888 5जी चिपसेट के होने की बात कही जा रही है, जबकि अन्य जगहों में इसे एक्सिनॉस 2100 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा।
सैमसंग ने भारतीय बाजार के लिए हमेशा इन-हाउस एसओसी को अपनाया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग एस21 सीरीज के तीन मॉडल पेश करेगा – गैलेक्सी एस21, गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा और गैलेक्सी एस21 प्लस।
More Stories
05 अक्टूबर को होने वाले मतदान के दिन मतदान केन्द्रों में मोबाईल ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध
समस्त देशवासियों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं
मुख्य सचिव मति राधा रतूड़ी को प्रांतीय उपाध्यक्ष ललित पंत ने तीर्थाटन एवं पर्यटन किताब भेंट कि।