ग्वालियर, 20 जून (आईएएनएस)| कोरेाना महामारी को रोकने का बड़ा हथियार टीकाकरण है। यही कारण है कि टीकाकरण के प्रोत्साहित करने के लिए तरह-तरह के जतन किए जा रहे है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में तो टीकाकरण कराने वालों को पुरस्कार देने का ऐलान किया गया है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूरे देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना वैक्सीनेशन का महाअभियान प्रारंभ होगा। वैक्सीन के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने प्रोत्साहन योजना बनाई है। इसके तहत 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के दिन जो भी लोग वैक्सीन लगवायेंगे, उनमें से 50 लोगों का नाम लकी ड्रॉ के माध्यम से निकाला जाएगा और उन 50 लोगों को प्रोत्साहन स्वरूप टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, मोबाइल, ओवन एवं अन्य महत्वपूर्ण उपयोगी सामग्री प्रदान की जाएगी।
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन वैक्सीन लगवाने वाले लोगों में से लकी ड्रॉ के माध्यम से 50 लोगों का चयन कर जिला प्रशासन ग्वालियर द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप आकर्षक इनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर टीकाकरण के लिए जिले में 300 दल बनाए गए हैं जिस दल द्वारा शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति की जाएगी उस दल को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सर्वाधिक टीकाकरण कराने वाले केन्द्र की टीम को भी पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है। सर्वाधिक टीकाकरण करने वाले 10 दलों को नगद राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा। प्रथम दल को 25 हजार रूपए नगद राशि प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही अन्य नौ सर्वाधिक टीकाकरण करने वाले दलों को भी नगद राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लक्की ड्रॉ 22 जून को निकाला जाएगा। सभी विजेताओं को उनके पुरस्कार उनके निवास स्थान पर पहुँचाकर प्रदान किए जाएंगे।
More Stories
कोरोना के वैश्विक मामलों में वृद्धि , 48.94 करोड़ से ज्यादा हुए केस
कोरोना के वैश्विक मामलों में वृद्धि, 48.83 करोड़ से ज्यादा हुए केस
कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 48.68 करोड़ हुए