November 17, 2024

जल्द ही 12 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोलेगा एसटीपीआई

हैदराबाद, 6 जून (आईएएनएस)| सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्‍स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) ने कह है कि वह जल्द ही देश में 12 सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस खोलेगा। एसटीपीआई के महानिदेशक ओमकार राय ने संस्था की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ पर यह बात कही।
एआईसी एटीपीआईएनईएक्सटी, जो कि एक हेल्थ टेक, बिग डाा और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस है की शुरुआत बेंगलुरू मं होगी जबकि एग्रीकल्चर की शुरुआत अकोला में होगी।
बेंगलुरु में दक्षता वृद्धि में एक सीओई, गांधीनगर में फिनटेक सीओई, पटना में स्मार्टएग्री आईओटी सीओई, भुवनेश्वर में इमजिर्ंग टेक में एक सीओई और विशाखापत्तनम में उद्योग 4.0 प्रौद्योगिकी में सीओई भी खोले जाएंगे।
इसके अलावा पूर्वोत्तर में पांच सीओई, 5 उत्तर-पूर्वी राजधानी शहरों में एक-एक – गंगटोक (हेल्थकेयर और एग्रीटेक में आईटी एप्लीकेशन), ईटानगर (ड्रोन टेक सहित जीआईएस एप्लीकेशन), कोहिमा (ग्राफिक डिजाइन में आईटी एप्लीकेशन), आइजोल में आएंगे। (गेमिंग), अगरतला (डेटा एनालिटिक्स) खोला जाएगा।
एसटीपीआई ने इससे पूर्व चेन्नई, भुवनेश्वर, मोहाली, बेंगलुरु, पुणे, नई दिल्ली, गुरुग्राम, हैदराबाद, गुवाहाटी, शिलांग, इंफाल और लखनऊ में 13 सीओई लॉन्च किए हैं।
भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत काम करने वाला एसटीपीआई सॉफ्टवेयर निर्यात को प्रोत्साहित करने, बढ़ावा देने,और देश में स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को पोषित करने के उद्देश्य से काम कर रहा है।

About Author

You may have missed