November 17, 2024

बरेली सेक्रेड हार्ट स्कूल प्रेम नगर शिक्षक दिवस मनाया

बाबूराम ( बरेलीब्यूरो चीफ)

बरेली । बरेली  सेक्रेड हार्ट स्कूल प्रेम नगर शिक्षक दिवस मनाया हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। हर व्यक्ति के जीवन में उसके शिक्षक का सबसे महत्वपूर्ण स्थान होता है। इतना महत्वपूर्ण कि उसे भगवान का दर्जा दिया जाता है शिक्षक दिवस के दिन स्कूल और में विशेष कार्यक्रम आयोजित होते हैं जिसमें स्टूडेंट्स टीचर्स पर स्पीच देते हैं। यह दिन शिक्षकों के प्रति प्यार और । प्रधानाचार्य जेवा खान ने डायरेक्टर राधा रानी को बुके देख कर सम्मानित किया और राधा रानी ने मैं आप सभी को इस दिन की बहुत-बहुत
शुभकामनाएं देता हूं। शिक्षक हमारे जीवन से स्तंभ होते हैं। वह अपना समय देकर हमारे जीवन को संवारते हैं और आगे बढ़ाते हैं। शिक्षक ना सिर्फ हमें शिक्षा देते हैं बल्कि वह हमेशा हमें अच्छा इंसान बनाने की कोशिश करते रहते हैं।


डायरेक्टर राधा रानी ने बताया इस दिन देश के पहले उपराष्ट्रपति और महान शिक्षाविद डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस होता है जो एक शिक्षक थे। सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद और महान दार्शनिक थे। 5 सितंबर 1888 जन्मे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को 27 बार नोबेल पुरस्कार के लिए नामित किया गया था। 1954 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने छात्रों से जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जताई थी इसलिए इस दिन को भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।


वहीं हमारे मार्गदर्शक होते हैं। शिक्षक का स्थान माता पिता से भी ऊंचा होता है। माता-पिता बच्चे को जन्म जरूर देते हैं लेकिन शिक्षक उसके चरित्र को आकार देकर उज्वल भविष्य की नींव तैयार करता है। इसलिए हम चाहें कितने भी बड़े क्यों न होने जाए हमें अपने शिक्षकों को कभी नहीं भूलना चाहिए।यकीन मानिए, हमें जीवन के हर मुश्किल और अच्छे मोड़ पर टीचर्स की

सिखाई बातें याद आती रहेंगी। एक कुम्हार जैसे मिट्टी के बर्तन को दिशा देता है, वैसे ही टीचर्स हमारे जीवन को संवारते हैं और डायरेक्टर राधा रानी ने सभी शिक्षकों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया प्रधानाचार्य-जेबा खान, संजय कुमार, सुनीता अरोड़ा, हिना सक्सेना, फातिमा खान ,सदफ नदीम ,दिशा गोस्वामी ,सबा खान ,प्रिया अग्रवाल, मनाल बारसी, सृष्टि, उदिता वर्मा, प्रतिज्ञा सिंह, ऐश्वर्या लाल ,इंदरमीत कौर, श्वेता सक्सैना ,साजिद ,चारु अरोड़ा ,शालिनी शैली, नेहा गुप्ता, समराना, स्मृति पांडे ,गुरप्रीत कौर, पलक, सारिका सीकरी, मौजूद रहे

About Author

You may have missed