इस्लामाबाद, 6 दिसंबर (आईएएनएस) ब्रिटिश एयरलाइन वर्जिन अटलांटिक 13 दिसंबर से पाकिस्तान के लिए अपनी उड़ान सेवा की शुरुआत करेगा। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी (पीसीएए) ने वर्जिन एटलांटिक को विमान संचालन की अनुमति दे दी है।
वर्जिन अटलांटिक इस्लामाबाद और लाहौर के लिए अपनी उड़ान का संचालन करेगा।
पीसीएए द्वारा अनुमोदित कार्यक्रम के अनुसार, पहली उड़ान 13 दिसंबर को लंदन से रवाना होगी और अगले दिन लाहौर के अल्लामा इकबाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेगी।
एयरलाइन लंदन और लाहौर के बीच चार साप्ताहिक उड़ानें और लंदन और इस्लामाबाद के बीच तीन उड़ानें संचालित करेगी।
More Stories
समस्त क्षेत्र वासियों एवं देशवासियों को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में 2-दिवसीय tech fest ‘निरवाना’ का सफल आयोजन, 20 से अधिक विद्यालय हुए शामिल