November 17, 2024

सीबीआई ने एक करोड़ की रिश्वत मामले में रेल अधिकारी किया गिरफ्ता

नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)| सीबीआई ने 1985 बैच के एक वरिष्ठ रेलवे इंजीनियरिंग सेवा के अधिकारी को एक करोड़ रुपये के कथित रिश्वत मामले में दो अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया है। सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। सीबीआई के एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “गिरफ्तार रेलवे अधिकारी की पहचान महेंद्र सिंह चौहान के रूप में हुई है और यह राशि बरामद कर ली गई है।”

सूत्र ने कहा कि चौहान ने कथित तौर पर नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे से जुड़ी एक निजी कंपनी के पक्ष में रिश्वत की मांग की, जिसका मुख्यालय असम के मालेगांव में है।

उन्होंने कहा कि सीबीआई ने अभियुक्तों से जुड़े असम, दिल्ली, उत्तराखंड और सिक्किम के 20 स्थानों पर तलाशी ली।

About Author

You may have missed