आमिर खान। संवाददाता।
इलाहाबाद यूपी। उत्तर प्रदेश पुलिस महकमा अकसर अपने पुलिसकर्मियों के बेबाक कार्यों से सुर्खियों में छाया रहता है। लेकिन इसी महकमें के कुछ पुलिसकर्मी आमजन के प्रति अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर खाकी की आन को बनाए रखने में योगदान देते हैं। खाकी का ऐसा ही कार्य प्रयागराज से सामने आया है। गोल पार्क अतरसुइया बैरियर ड्यूटी करते हुए
उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार,आरक्षी कमलेश यादव, आरक्षी सुधांशु यादव, आरक्षी अखिलेश यादव, मुख्य आरक्षी बरसातू लाल आमजन को कोविड-19 के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें अपने घर में रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं और अत्यंत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने के लिए आग्रह करते हैं। उनके इस कार्य को देखते हुए नगर निवासियों ने उन पर पुष्प वर्षा की
More Stories
राजभरों को एसटी सूची में शामिल करने पर दो माह में फैसला करे उप्र सरकार : इलाहबाद हाईकोर्ट
धर्म संसद में संतों की चाह, भारत बने हिंदू राष्ट्र, बोस देश के पहले पीएम घोषित हो
प्रयागराज और आगरा रेलवे स्टेशनों पर जल्द मिलेंगी विश्व स्तरीय सुविधाएं