मुंबई, 13 जुलाई (आईएएनएस)| बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन अस्पताल में कोविड वार्ड से ही सोशल मीडिया का उपयोग कर अपने प्रशंसकों, जिन्हें वह अपना ‘विस्तारित परिवार’ कहते हैं, उनसे बराबर जुड़े हुए हैं। सिने आइकन को नानावटी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है, यही उनके परिवार के तीन अन्य सदस्य भी हैं, जिनका कोविड -19 टेस्ट पॉजिटिव आया है।
रविवार रात बिग बी ने एक छोटा ब्लॉग साझा किया।
उन्होंने लिखा, “जन्मदिन- ईएफ- मनोज कुमार ओझा. तरण घांटासाला. सोमवार 13 जुलाई. आप दोनों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं और बधाइयां . आप हमेशा खुश रहें. मेरे प्यारे ईएफ(एक्सटेंडेस फैमिली) . आपकी चिंता, आपकी प्रार्थना और अभिषेक, ऐश्वर्य, आराध्या और मेरे जल्द ठीक होने के लिए आपकी शुभकामनाओं ने मुझे कृतज्ञता से भर दिया है . मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करता हूं।”
वहीं अपने लोकेशन में उन्होंने ‘कोविड वार्ड, अस्पताल’ डाला था।
More Stories
सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन में हेमंत पांडे जी को वरिष्ठ संयुक्त सचिव से सम्मानित।
मांग गारोडी समाज का विधान सभा मे दो दिवसीय धरणा आंदोलन पर गरजेंगे अपनी समस्यां लेकर
लोकप्रिय कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 वर्ष की आयु में हुआ निधन