पीलीभीत (उप्र), 26 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के पूरनपुर तहसील के हजारा गांव में एक बाघ ने 50 वर्षीय एक ग्रामीण को मार दिया। पीड़ित का नाम कासिम उर्फ कल्लू है, जो लखीमपुर खीरी जिले के मैलानी गांव का रहने वाला है। सोमवार को वह राम लखन नाम किसी शख्स की जमीन पर गóो की खेती कर रहा था और उसी वक्त बाघ ने उस पर हमला बोला।
पूरनपुर के सर्किल अफसर प्रमोद कुमार और उत्तर खीरी वन प्रभाग में सम्पूर्ण नगर वन रेंज के रेंज अधिकारी ओपीएस रौतेला ने घटनास्थल पर तुरंत पहुंचकर उसका निरीक्षण किया।
वहां मौजूद पंजों के निशानों से पता लगा कि वह एक नर बाघ था।
उत्तर खीरी वन प्रभाग में प्रभागीय वन अधिकारी अनिल पटेल ने कहा कि बाघ ने जिस वक्त कासिम पर हमला बोला, उस वक्त तीन किसान गóो की खेती कर रहे थे। घटना के वक्त अन्य दो मजदूर किसी तरह से मौके से फरार होने में कामयाब रहे।
बाघ कासिम के शव को खेत के अंदर खींचकर ले गया, लेकिन उसके इसे खाने से पहले ही गांववाले मौके पर पहुंच गए और शव को बाहर की ओर लेकर आए।
जिस स्थान पर कासिम मारा गया है, वह सम्पूर्ण नगर रेंज के बफर वन क्षेत्र से मुश्किल से एक किलोमीटर की दूरी पर है।
चूंकि फॉरेस्ट एरिया के बाहर शख्स की मौत हुई है इसलिए उसके परिवारवालों को मुआवजे के रूप में पांच लाख रुपये दिए जाएंगे।
More Stories
अर्श एकेडमी के छात्रों एवं शिक्षकों ने सिविल सोसाइटी बरेली के संयोजक राज नारायण के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली।
बरेली ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मिले एसी हेलमेट तेज धूप और गर्मी में अब नहीं तपेगा सिर
रानी अहिल्याबाई हो लकर की 300 वीं जयंती के अवसर पर स्पोर्ट स्टेडियम में महिला दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।