बदायूं, 10 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक दर्दनाक वाकया सामने आया है, जहां एक शख्स के जान की दुश्मन उसके परिवार वाले ही बन बैठे। 55 वर्षीय व्यक्ति को बेटी के प्रेम संबंध पर आपत्ति जताने पर बेटी और परिवार के अन्य सदस्यों ने जलाकर मार डाला। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतक की पहचान मोहम्मद आमिर के रूप में हुई है। बुरी तरह से जले आमिर ने शुक्रवार रात को अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया और शनिवार की शाम उसके दूर के रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने उसका अंतिम संस्कार किया।
अपनी मौत से पहले, आमिर ने पुलिस को एक बयान दिया जिसमें उसने बताया कि बेटी के प्रेम संबंध पर आपत्ति जताने पर उसकी बेटी, बेटे, पत्नी और उसके भतीजे ने उस पर पेट्रोल डाला और आग के हवाले कर दिया।
पुलिस ने परिवार के सदस्यों के खिलाफ धारा 307 (हत्या का प्रयास करने) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। सभी आरोपी फरार हैं।
More Stories
सरस्वती शिशु मन्दिर में नये सत्र 2025-26 का प्रारम्भ हवन-पूजन के साथ किया।
मंडल रेल प्रबंधक सुश्री सिन्हा ने गत वित्त वर्ष 2024-25 में इज्जतनगर मंडल की उपलब्धियों की जानकारी विस्तृत रुप से साझा की गई।
बरेली : सुभाष नगर के दो नाबालिक बच्चों का शव राम गंगा किनारे मिला।