November 15, 2024

एक सब्जी विक्रेता व एक पुलिस के जवान सहित एक श्रमिक को हुआ कोरो – जीवन नगर व रसोई गांव में मिले कोरोना पोजिटिव के साथ सोनीपत में केस हुए सात

मनोज जांगड़ा (जिला संवाददाता)

सोनीपत हरियाणा ।18 अप्रैल सोनीपत,कोविड-19 कोरोना वायरस के सोनीपत में शनिवार को तीन नये पोजिटिव मामले मिले हैं। इन तीन नये मामलों के साथ सोनीपत में अब कोरोना पोजिटिव केसों की कुल संख्या सात हो गई हैं, जिनमें दो जमात के मामले भी शामिल हैं। उपायुक्त डा. अंशज सिंह ने यह जानकारी देते हुए लोगों से लॉकडाउन की पूर्ण अनुपालना करने की अपील की।

जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर उपायुक्त डा. अंशज सिंह नेे कोरोना पोजिटिव मामलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज तीन नये पोजिटिव केस दर्ज किये गये हैं। इनमें एक मामला जीवन नगर है। जीवन नगर में एक सब्जी विक्रेता कोरोना पोजिटिव मिला है। इसके अलावा रसोई गांव में भी एक पुलिस कांस्टेबल को कोरोना पोजिटिव पाया गया है। साथ ही एक श्रमिक भी कोरोना पोजिटिव मिला है। यह श्रमिक करनाल से सोनीपत के रसोई गांव में मजदूरी करने के लिए आया था, जिसकी स्क्रीनिंग करने पर पता चला कि वह कोरोना पोजिटिव है।

उपायुक्त डा. अंशज सिंह ने कहा कि सोनीपत में शनिवार की सांयकाल तक जांच के लिए 744 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 647 लोगों की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है। प्राप्त रिपोर्टों में तीन नये मामलों सहित कुल सात पोजिटिव केस हैं तथा 640 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभी 97 लोगों की रिपोर्ट की जांच प्रक्रिया जारी है।

उपायुक्त ने जमात से आये लोगों की जानकारी देते हुए बताया कि आज सांयकाल तक सोनीपत में जमात से आने वाले लोगों का आंकड़ा 224 दर्ज किया गया है। इनमें से 212 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। जिनमें से 210 लोगों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है, जबकि दो व्यक्तियों की रिपोर्ट आने की प्रतीक्षा की जा रही है। प्राप्त हुई रिपोर्टों में दो लोगों की पोजिटिव तथा 208 व्यक्तियों की नेगेटिव रिपोर्ट आई है।

उपायुक्त डा. सिंह ने विदेश से आये लोगों की जानकारी देते हुए बताया कि सभी 327 लोगों को क्वारंटाईन किया जा रहा है। इनमें सभी 327 लोगों ने 14 दिन की अवधि का क्वारंटाईन पूर्ण कर लिया है तथा 323 व्यक्तियों ने 28 दिन की समयसीमा का क्वारंटाईन पूरा किया है। उन्होंने बताया कि 144 लोगों को आईसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया है। बीपीएस मेडिकल कालेज खानपुर कलां के आईसीयू में भी दो लोगों को रखा गया है।

मोबाईल हैल्थ टीमों ने 2243 लोगों का स्वास्थ्य जांचा:
उपायुक्त डा. अंशज सिंह ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग की मोबाईल हैल्थ टीमें लगातार कोरोना के लक्षणों वाले व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि शनिवार की सांयकाल तक मोबाईल हैल्थ टीमों ने विभिन्न शहरी व ग्रामीण इलाकों में 2243 लोगों की स्वास्थ्य जांच की है। इनमें से 2226 लोगों को दवाई भी दी गई है।

हैल्पलाईन नम्बर 1950 पर कोरोना संदिग्धों की तुरंत दे सूचना :

उपायुक्त डॉ० अंशज सिंह ने आम जन मानस से अपील की है कि वे कोरोना संदिग्धों की सूचना तुरंत प्रभाव से हैल्पलाईन नम्बर 1950 पर दें। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए यह बहुत जरूरी है। किसी भी संदिग्ध को छिपना नहीं चाहिए। यदि किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्ष्ण है तो उसे स्वयं आगे आकर अपनी जांच करवानी चाहिए। संदिग्धों के छिपने अथवा उनकी पहचान छिपाने से यह समस्या कम नहीं होगी। इसलिए राष्ट्रहित व मानव हित में जरूरी है कि संदिग्धों की सूचना जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को मुहैया करवाए।

About Author