November 16, 2024

ओछी हरकत करने वालों पर एनएसए लगाया जायेगा तथा कठोरतम कानूनी कार्यवाही : आयुक्त कुमांयू डा0 नीरज खैरवाल

हल्द्वानी – 14 अपै्रल (सूचना) – आयुक्त कुमांयू मण्डल डा0 नीरज खैरवाल ने मंगलवार की देर सांय बनभूलपुरा क्षेत्र की स्थितियों के साथ ही सुशीला तिवारी चिकित्सालय तथा मेडिकल कालेज की गतिविधियों एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
प्राचार्य मेडिकल कालेज डा0 सीपी भैसोड़ा से कहा कि जनपद उधमसिह नगर के अलावा नैनीताल का भाबर क्षेत्र तथा जनपद चम्पावत का टनकपुर बनबसा क्षेत्र कोरोना वायरस के सम्बन्ध मे काफी संवेदनशील है। उन्होने डा0 भैसोडा से कहा कि सैम्पलों की जांच का कार्य प्राथमिकता एवं तत्परता से किया जाए तथा सूचनाओं के संकलन एवं संपेक्षण में विलम्ब ना किया जाए। सुशीला तिवारी चिकित्सालय के चिकित्साधीक्षक डा0 अरूण जोशी से उन्होने कहा कि यह चिकित्सालय कोविट-19 चिकित्सालय के रूप मे विकसित किया गया है। ऐसे में एसटीएच प्रबंधन को तत्काल डाक्टरों का एक वाटसअप गु्रप बनाकर जानकारियां शेयर की जांए तथा किसी भी स्तर पर संवादहीनता की स्थिति नही होनी चाहिए।
आयुक्त डा0 खैरवाल ने कहा कि वनभूलपुरा क्षेत्र की बेहतर व्यवस्था तथा अन्य क्षेत्रों में जिलाधिकारी सविन बंसल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा के अधीनस्थों ने बेहतर कार्य किया है। इसकी अनुशंसा की जाती है। उन्होने कहा कि पिछले दिनों कुछ असामाजिक तत्वों एवं अपराधी किस्म के लोगांे ने बनभूलपुरा का माहौल खराब करने की कोशिश की जो कि निन्दनीय है। उन्होेने स्पष्ट किया कि अफवाह फैलाने वालों तथा इस प्रकाश की ओछी हरकत करने वालों पर एनएसए लगाया जायेगा तथा कठोरतम कानूनी कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी। उन्होने कहा कि जो लोग संक्रमण के इस दौरान में प्रशासन के साथ बेहतर सहयोग करेंगे और अच्छा तालमेल बनाकर रखेंगे उन्हे सम्मानित किया जायेगा। इसके विपरीत सहयोग ना करने वालोें के विरूद्व दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
डा0 खैरवाल ने कहा कि कई जगह इस प्रकार की घटनायंे भी सामने आई है कि लोगों द्वारा ड्यूटी पर लगे स्टाफ तथा स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अभद्रता की है। उन्होने स्पष्ट कहा कि यदि कोेई भी व्यक्ति डयूटी पर लगे लोगों के साथ अभद्रता करता है तो उसके विरू़द्व एफआईआर दर्ज करते हुये कठोर कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी। उन्होने कहा कि बहुत से लोग सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक एवं तथ्यहीन सूचनायें अपलोड कर रहे हैं। उन्होनेे कहा कि सभी प्रकार के सोशल मीडिया की मानिटरिंग युद्व स्तर पर की जा रही है, भ्रामक सूचनायें डालने वालों पर मुकदमे कायम किये जा रहे है। उन्होने अपील की कि सोशल मीडिया पर कतई भी तथ्यहीन एवं अपुष्ट सूचनाओें को अपलोड ना करें अन्यथा कार्यवाही निश्चित है।
बैठक मे डीआईजी जगतराम जोशी, जिलाधिकारी सविन बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा,अपर आयुक्त संजय खेतवाल,प्रमुख चिकित्साधीक्षक एसटीएच डा0 अरूण जोशी, प्रमुख चिकित्साधीक्षक डा0 हरीश लाल आदि मौजूद थे।
————————————————-
योगेश मिश्रा उप निदेशक सूचना, गोविन्द सिह बिष्ट अति जिला सूचना अधिकारी
सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग

About Author