-बारदाने की उचित उपलब्धता को सुनिश्चित करें खरीद एजेंसी
-कैबिनेट मंत्री ने दिए निर्देश, मण्डी में मूलभूत सुविधाओं की न हो कमी
मनोज जांगड़ा (संवाददाता सोनीपत)
गोहाना(सोनीपत), 09 अप्रैल। सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व की सरकार 24 फसलों को एमएसपी पर खरीद कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों की फसल खरीद में किसी प्रकार की देरी और लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बारदाने की किल्लत पर खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए कि मण्डी में उचित बारदाने की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जाए।
सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने जींद रोड स्तिथ नई अनाज मंडी पहुंचकर गेंहू खरीद प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने मार्किट कमेटी, हैफेड, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, हरियाणा राज्य खाद्य निगम के अधिकारियों, आढ़तियों व फसल लेकर आए किसानों से खरीद व्यवस्था को लेकर उनके विचार लिए। मंडी प्रधान श्यामलाल आढ़ती व सन्दीप मलिक के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।
इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व की प्रदेश सरकार द्वारा गेंहू खरीद को लेकर पूरी तैयारी की गई हैं। हरियाणा देश का इकलौता राज्य है, जहां 24 फसलों की खरीद एमएसपी पर की जाती है। उन्होंने कहा कि किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदना प्रदेश सरकार सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि मण्डी में बारदाने की उचित व्यवस्था हो और गेंहू का नियमित उठान सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने मण्डी परिसर में मूलभूत सुविधाओं का भी जायजा लिया तथा अटल कैंटीन के व्यवस्थित तरीके से संचालन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मैसर्ज उत्तम ट्रेडिंग संचालक रमेश बजाज व मैसर्ज सीताराम विनोद कुमार जैन के प्रतिष्ठान पर चाय पर चर्चा की।
More Stories
नशा छोड़ने का संदेश लेकर आज सोनीपत पहुंचेगी साइक्लोथाॅन, जिला प्रशासन के द्वारा सभी प्रबंध पूरे
मोटरसाईकिल चोरी करने की घटना में संलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरीशुदा मोटरसाईकिल बरामद, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल
मन्दिर के दान-पात्र से रुपये चोरी करने की घटना में संलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरीशुदा रुपये बरामद, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल