नई दिल्ली, 3 जून (आईएएनएस)| दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में वैकिसिनेशन सेंटर खोलने की मांग की गई है। शिक्षक संगठन दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन (डीटीए) और छात्र संगठन सीवाईएसएस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर यह मांग की है। इनका कहना है कि दिल्ली सरकार द्वारा वित्त पोषित 28 कॉलेजों में आगामी शैक्षिक सत्र के प्रारंभ होने से पूर्व यह वैकिसिनेशन सेंटर खोले जाएं। छात्र संगठनों का कहना है कि दिल्ली सरकार के इन कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को मुफ्त में वैक्सीन लगाई जाए ताकि कोविड की तीसरी लहर आने से पहले छात्रों को सुरक्षित रखा जाए।
दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन और सीवाईएसएस का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी ने देश एवं दुनिया में तबाही मचाई हुई है, इसकी वजह से भारत में तीन लाख से अधिक मौत हो चुकी है, कोरोना वायरस महामारी को रोकने का एकमात्र विकल्प वैक्सीन है। जितनी जल्दी हम अपने छात्रों को वैक्सीन लगाएंगे उतनी ही जल्दी हम कोरोना को काबू में कर पाएंगे।
डीटीए के प्रभारी डॉ. हंसराज सुमन का कहना है कि जिस तरह से दिल्ली सरकार दिल्ली वासियों को वैक्सीन उपलब्ध करा रही है ठीक उसी तरह से उन्हें दिल्ली सरकार द्वारा वित्त पोषित अपने 28 कॉलेजों के छात्रों की तरफ भी ध्यान देना होगा। एक तरफ कोरोना वायरस की वजह से स्कूल कॉलेज बंद होने से उनकी पढ़ाई छूट गई है, वहीं क्रमिक लॉकडाउन से उनकी आर्थिक स्थिति भी बदतर हुई है। ऐसे में हर राज्य की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने छात्रों को फ्री में वैक्सीन लगाएं।
डॉ. सुमन का कहना है कि जब तक प्रत्येक छात्र को वैक्सीन नहीं लग जाती उसे कॉलेज या शिक्षण संस्थान नहीं आना चाहिए।
मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में यह भी मांग की गई है कि दिल्ली सरकार के 28 कॉलेजों में पढ़ने वाले गरीब छात्रों को जिनके माता पिता की आय बहुत कम है उन छात्रों की आर्थिक सहायता की जाए। उन्होंने बताया है कि ऑन लाइन एजुकेशन पढ़ाने के दौरान बहुत से छात्रों के पास अध्ययन सामग्री नहीं थीं जिसकी वजह से छात्र असाइनमेंट देने में असमर्थ थे।
दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संगठन सीवाईएसएस के अध्यक्ष चंद्रमणि देव ने बताया कि हमने भी दिल्ली को को पत्र लिख कर आग्रह किया है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के दिल्ली सरकार द्वारा फंडेड कॉलेजों में छात्रों को मुफ्त वैक्सीन लगाई जाए। इसके लिए एप की बाध्यता भी खत्म की जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले गरीब छात्र भी अपनी कॉलेज आईडी कार्ड दिखाकर मुफ्त वैक्सीन लगवा सके।
More Stories
कोरोना के वैश्विक मामलों में वृद्धि , 48.94 करोड़ से ज्यादा हुए केस
कोरोना के वैश्विक मामलों में वृद्धि, 48.83 करोड़ से ज्यादा हुए केस
कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 48.68 करोड़ हुए