वाशिंगटन, 3 दिसम्बर (आईएएनएस)| कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 26.41 करोड़ हो गए हैं। वहीं इस महामारी से अबतक 52.3 लाख लोगों की मौत हो गई है। महामारी से बचाव के लिए अबतक कुल 8.07 अरब लोगों का टीकाकरण किया गया है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी। शुक्रवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले और मरने वालों की संख्या और टीकाकरण की कुल संख्या क्रमश: 264,131,554, 5,233,849, 8,077,311,814 है। सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक मामलों और मौतों क्रमश: 48,832,302 और 785,907 के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है। मामलों के मामले में दूसरा सबसे प्रभावित देश भारत (34,606,541 संक्रमण और 469,724 मौतें) है, इसके बाद ब्राजील (22,118,782 संक्रमण और 615,179 मौतें) का स्थान है।
50 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश यूके (10,387,200), रूस (9,533,593), तुर्की (8,841,861), फ्रांस (7,877,490), ईरान (6,125,596), जर्मनी (6,026,903), अर्जेंटीना (5,335,310), स्पेन (5,189,220) और कोलंबिया (5,074,079) है।
100,000 से अधिक लोगों की मृत्यु वाले राष्ट्रों में मेक्सिको (294,428), रूस (272,279), पेरू (201,176), यूके (145,728), इंडोनेशिया (143,850), इटली (134,003), ईरान (129,988), कोलंबिया (128,528) फ्रांस (120,311) और अर्जेटीना (116,617) शामिल है।
More Stories
05 अक्टूबर को होने वाले मतदान के दिन मतदान केन्द्रों में मोबाईल ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध
समस्त देशवासियों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं
मुख्य सचिव मति राधा रतूड़ी को प्रांतीय उपाध्यक्ष ललित पंत ने तीर्थाटन एवं पर्यटन किताब भेंट कि।