वाशिंगटन, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)| कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 26.49 करोड़ हो गए और इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 52.4 लाख हो गई है। वहीं इस महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण की संख्या 8.11 अरब तक पहुंच गई है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी।
शनिवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया किया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की संख्या क्रमश: 264,892,562 और 5,242,384, 8,118,138,512 हो गई है।
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे अधिक मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 48,990,127 और 787,695 के साथ अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है।
मामलों के मामले में दूसरा सबसे प्रभावित देश भारत (34,615,757 संक्रमण और 470,115 मौतें) है, इसके बाद ब्राजील (22,129,409 संक्रमण और 615,400 मौतें) हैं।
50 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश यूके (10,438,381), रूस (9,565,909), तुर्की (8,863,356), फ्रांस (7,927,361), ईरान (6,129,199), जर्मनी (6,134,492), अर्जेंटीना (5,337,692), स्पेन (5,202,958), और कोलंबिया (5,076,378) हैं।
1,00,000 से अधिक मृत्यु वाले राष्ट्रों में मेक्सिको (294,715), रूस (273,463), पेरू (201,282), यूके (145,874), इंडोनेशिया (143,858), इटली (134,077), ईरान (130,066), कोलंबिया (128,685), फ्रांस (120,440) और अर्जेंटीना (116,639) शामिल है।
More Stories
05 अक्टूबर को होने वाले मतदान के दिन मतदान केन्द्रों में मोबाईल ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध
समस्त देशवासियों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं
मुख्य सचिव मति राधा रतूड़ी को प्रांतीय उपाध्यक्ष ललित पंत ने तीर्थाटन एवं पर्यटन किताब भेंट कि।