नई दिल्ली, 7 अप्रैल (आईएएनएस)| कोरोना वायरस से निपटने के लिए इंडियन रेलवे एक बड़ी पहल की है। इंडियन रेलवे ने कोविड-19 से लड़ने वालों के लिए पीपीई किट तैयार कर लिया है। उत्तर रेलवे के जगद्धात्री वर्कशॉप में यह पीपीई किट बनकर तैयार हुआ है। जगद्धात्री वर्कशॉप रेलवे का पहला वर्कशॉप बन गया है, जहां पर दो पीपीई कवरॉल नमूने वाले पीपीई किट बनकर तैयार हुआ है। रेलवे द्वारा इस निर्मित पीपीई किट को डीआरडीओ ने भी परीक्षण में पारित कर दिया है। अब रेलवे एक हजार किट बनाने की पहल कर रही है। पहले ये किट रेलवे के डॉक्टरों और मेडिकल स्टॉफ को उपलब्ध कराया जाएगा। रेलवे के जगद्धात्री वर्कशॉप में बने पीपीई किट को देश की डिफेंस रीसर्च ऐजेंसी का भी अप्रूवल मिल गया है। अब साफ हो गया है कि यह किट बाजार में आ जाएगा।
उत्तर रेलवे का कहना है कि ये भारतीय रेलवे के लिए यह एक बड़ी सफलता है। रेलवे ने कहा, “इसकी सफलता के बाद रेलवे देश में पीपीई किट की कमी को कम करने के लिए हर संभव योगदान कर सकता है।”
रेलवे के मुताबिक, जगद्धात्री के बाद इस तरह का किट, रेलवे के अन्य 17 वर्कशॉप में भी बनाई जाएगी, जिससे देश के अन्य मेडिकल प्रॉफेशनल की 50 फीसदी तक मांग पूरी की जा सके। यह पीपीई किट कोरोना के खिलाफ युद्ध लड़ने में मददगार साबित होगा। इससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे डॉक्टरों और कर्मचारियों पर से खतरा कम होगा।
दुनियाभर में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद पीपीई किट की आपूर्ति प्रभावित हुई है। देश में भी पीपीई किट और एन-95 मास्क आसानी से नहीं मिल रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ये विशेष पहल की है। कोरोना वायरस से बचाव में इस समय एन-95 मास्क, पर्सनल प्रोटेक्टिव किट और सैनिटाइजर की जबरदस्त किल्लत हो रही है।
–आईएएनएस
More Stories
05 अक्टूबर को होने वाले मतदान के दिन मतदान केन्द्रों में मोबाईल ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध
समस्त देशवासियों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं
मुख्य सचिव मति राधा रतूड़ी को प्रांतीय उपाध्यक्ष ललित पंत ने तीर्थाटन एवं पर्यटन किताब भेंट कि।