फर्रुखाबाद, वाकया विधानसभा चुनाव 2017 से थोड़ा पहले का है, भाजपा के वर्तमान नगर विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी के साथ ही श्रीमती मिथलेश अग्रवाल भी सदर विधानसभा से प्रमुख दावेदार थीं, अपनी टिकट पक्की करने के लिए लगभग सभी दावेदारलखनऊ से लेकर दिल्ली तक दौड़-भाग कर रहे थे, इसी सिलसिले में लखनऊ में एक अहम बैठक होने वाली थी, जिसमे वार्ता के लिए दावेदारों को बुलाया गया था, सौभाग्य से सह सरकार्यवाह मा. दत्तात्रेय होसबले का प्रवास भी इन दिनों लखनऊ में ही था, वार्ता बैठक के साथ ही दावेदारों को संघ आशीर्वाद मिलने की उम्मीद थी, इसलिए सभी दावेदार अपने अपने समर्थकों के साथ लखनऊ कूच कर गए थे।
इसी समय मुझे किसी काम के सिलसिले से कायमगंज जाना पड़ा, वहां पहुचकर ज्ञात हुआ कि मिथलेश जी कायमगंज में ही हैं, लखनऊ नहीं गईं तो मुझे यह जानने की बड़ी उत्सुकता हुई, “आखिर क्या वजह है, क्या टिकट नहीं लेना चाहती हैं जैसे कई सवाल दिमाग में एक साथ कौंध गए,” इन्हीं सवालों का हल तलासने मैं आपके निवास पर जा पहुंचा। मैं जिस समय मिथलेश जी के निवास पर पहुंचा उस समय आप कायमगंज और आसपास से आये गरीबों को सर्दी से बचाव को गर्म कपड़ों का वितरण कर रहीं थीं। उन सभी से फुरसत होने के बाद आपने हमारी ओर रुख किया तो मैंने उनसे लखनऊ न जाने का कारण जानना चाहा, तो मिथलेश जी ने जो उत्तर दिया दिल को छू गया, “पार्टी संगठन को मेरे विषय में पूरी जानकारी है वहां से जो भी निर्णय होगा स्वीकार करेंगे। एक बार लखनऊ जाने में जो व्यय होता है बचेगा और गरीबों काम आएग। मेरी एक आदत है कि अपने निजी खर्चों में कटौती कर गरीबों की मदद करने की।” मुझे बाद ज्ञात हुआ कि सूची से अतरिक्त 4 सिलाई मशीनों का फर्रुखाबाद की गरीब महिलाओं में वितरण किया गया। जो लखनऊ न ज
More Stories
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना
बरेली बुद्ध पार्क में लगी फ्लैक्स को शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त किया।