November 15, 2024

घरेलू शेयर बाजार की तेज शुरूआत, 250 अंक चढ़ा सेंसेक्स

मुंबई, 27 अगस्त (आईएएनएस)| घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत गुरुवार को तेजी के साथ हुई। आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 250 अंक उछला और निफ्टी में भी 50 अंकों से ज्यादा की बढ़त रही। अगस्त सीरीज के डेरिवेटिव्स कांट्रैक्ट की समाप्ति के पहले बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ था। निफ्टी 39,300 के ऊपर तक चढ़ा और निफ्टी भी 11,600 के ऊपर तक उछला। सुबह 9.39 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 158.74 अंकों यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 39,232.66 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 49.75 अंकों यानी 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 11,599.35 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 219.61 अंकों की तेजी के साथ 39,293.53 पर खुला और 39,326.98 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 39,232.66 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 59.70 अंकों की तेजी के साथ 11,609.30 पर खुला और 11,617.35 तक उछला जबकि शुरूआती कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,589 रहा।

वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने से भी घरेलू शेयर बाजार को सपोर्ट मिला। निवेशक की निगाहें गुरुवार को होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में होने वाले फैसलों पर रहेंगी।

About Author