आयोजित हुआ। तहसील दिवस में 56 समस्यायें दर्ज हुई। जिसमें से 37 समस्याओं का जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही निस्तारण किया गया, शेष शिकायतें जो शासन स्तर की थी उन्हे शासन को संदर्भित करने के निर्देश दिये गये।
तहसील दिवस में सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चैधरी ने कहा कि तहसील दिवस मे उठी समस्याओं को अधिकारी गम्भीरता से लें, तथा सक्रियता व संवेदनशील होकर समस्याओं का 15 दिन में निराकरण करना सुनिश्चित करें साथ ही समस्या निदान की सूचना आख्या तहसील के साथ ही सम्बन्धित शिकायकर्ता को भी अवश्य दें। उन्होने तहसील दिवस मेें वन विभाग के कोई अधिकारी के उपस्थित न होने पर नाराजगी व्यक्त की व प्रभागीय वनाधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर प्राप्त शिकायतों का समाधान कर अवगत कराने को कहा, साथ ही क्षेत्र के जितने लोगों को पूर्व वर्ष में हक-हकूक/खनन सामग्री परमिट जारी किये गये रिर्पोट तलब की।
तहसील दिवस मे मुख्य रूप से क्षेत्र में निहाल नाले में अत्यधिक उप खनिज होने के कारण हो रहे भू-कटाव, फसल नुकसान होने की समस्या को उठाते हुए नाले से उपखनिज को हटाने की मांग की गई। जिस पर जिलाधिकारी ने समिति गठित कर निहाल नाले व मैथीशाह नाले का सर्वे कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये ताकि दोनो नालों से उपखनिज निकालने की स्वीकृति हेतु शासन को भेजा जा सके। जिलाधिकारी ने धापला में बीएसएनएल टावर लगाने हेतु सर्वे कराने, पेयजल लाईन व टंकी की मरम्मत हेतु आपदा में प्रस्ताव भेजने, खडकपुर मेे चिकित्सालय छत मरम्मत का प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। विनय कुमार जोशी द्वारा सरस्वती शिशु मन्दिर के पास टैªफिक अधिक होने से दुर्घटना की सम्भावना व्यक्त करते हुए स्पीड बे्रेकर बनाने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोनिवि को सर्वे कर स्पीड बे्रेकर बनाने के निर्देश दिये। गोपाल सिह विष्ट, मोहन खोलिया, हबीबी, मंगल सिह, बलदेव सिह आदि ने निहाल नाले से उप खनिज की मात्रा अधिक होने से क्षेत्र के गांवों में भू-कटाव व मलबा भरने की शिकायत करते हुए निदान की मांग की, साथ ही जरीना बेगम, कृष्णादेवी ने विधवा पेंशन न मिलने, हबीबी ने कन्याधन न मिलने, सेवायोजन शिविर, स्पीड बे्रेकर बनाने की मांग रखी। कालाढुगी वासियों द्वारा कालाढूगी सीजीएस चिकित्सालय के महिला चिकित्सालय की तैनाती, कालाढुगी बन्दोबस्ती में पीडब्लूडी द्वारा पुल बनाये जाने की शिकायत की गई जिस पर अधिशासी अभियन्ता ने बताया कि एप्रोज सडक हेतु 20 लाख का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। मीनाक्षी जंतवाल ने विदरामपुर प्रा0वि0 जो 1960 में बना है मगर अभी तक विद्यालय की भूमि शिक्षा विभाग के नाम दर्ज न होने की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने शिक्षाधिकारी को शीघ्र भूमि नाम कराने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। नदीम अहमद ने 1947 से आवास कर रहे लोगो का खतौनी में भूमि दर्ज कराने के साथ ही भूमिधरी का अधिकार दिलाने व कालाढूगी में कूडा निस्तारण हेतु ट्रंचिग ग्राउन्ड हेतु भूमि चयनित कराने की मांग रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी व ईओ, नगर पंचायत को वनाधिकारी के साथ भूमि चयन कर प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी श्री चैधरी ने ग्राम प्रधानांे से कहा कि वे सीसी, खडंजा मार्ग बनाने के बजाय पेयजल व्यवस्था कराने को कहा साथ ही उन्होने कहा कि खाद्य गोदामों में खराब चावल आ रहा है। इसलिए सस्ते गल्ले विक्रेता चावल का उठान सतर्कता से करें तथा पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि वे खाद्यान का उठान अपनी निगरानी में करायें।
तहसील दिवस में उप जिलाधिकारी अशोक जोशी, मुख्य चिकित्साधिकारी एचके जोशी, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, पूति अधिकारी टीएन उपाध्याय, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि रणजीत सिह रावत, मीना भटट, मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार, डीपीआरओ एपी सिह, सेवायोजन अधिकारी प्रियंका गडिया, बाल विकास अधिकारी अनुलेखा विष्ट, जिला शिक्षा अधिकारी एचएल गौतम,गोपाल स्वरूप, समाज कल्याण अधिकारी आरएस सांमत, महाप्रबंधक उद्योग वाईसी पाण्डे, तहसीलदार सहित अनके अधिकारी मौजूद थे।
————————————————-
कालाढुगी/हल्द्वानी (सूचना) – जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चैधरी की अध्यक्षता में कालाढुगी तहसील दिवस आयोजित हुआ। तहसील दिवस में 56 समस्यायें दर्ज हुई। जिसमें से 37 समस्याओं का जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही निस्तारण किया गया, शेष शिकायतें जो शासन स्तर की थी उन्हे शासन को संदर्भित करने के निर्देश दिये गये।
तहसील दिवस में सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चैधरी ने कहा कि तहसील दिवस मे उठी समस्याओं को अधिकारी गम्भीरता से लें, तथा सक्रियता व संवेदनशील होकर समस्याओं का 15 दिन में निराकरण करना सुनिश्चित करें साथ ही समस्या निदान की सूचना आख्या तहसील के साथ ही सम्बन्धित शिकायकर्ता को भी अवश्य दें। उन्होने तहसील दिवस मेें वन विभाग के कोई अधिकारी के उपस्थित न होने पर नाराजगी व्यक्त की व प्रभागीय वनाधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर प्राप्त शिकायतों का समाधान कर अवगत कराने को कहा, साथ ही क्षेत्र के जितने लोगों को पूर्व वर्ष में हक-हकूक/खनन सामग्री परमिट जारी किये गये रिर्पोट तलब की।
तहसील दिवस मे मुख्य रूप से क्षेत्र में निहाल नाले में अत्यधिक उप खनिज होने के कारण हो रहे भू-कटाव, फसल नुकसान होने की समस्या को उठाते हुए नाले से उपखनिज को हटाने की मांग की गई। जिस पर जिलाधिकारी ने समिति गठित कर निहाल नाले व मैथीशाह नाले का सर्वे कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये ताकि दोनो नालों से उपखनिज निकालने की स्वीकृति हेतु शासन को भेजा जा सके। जिलाधिकारी ने धापला में बीएसएनएल टावर लगाने हेतु सर्वे कराने, पेयजल लाईन व टंकी की मरम्मत हेतु आपदा में प्रस्ताव भेजने, खडकपुर मेे चिकित्सालय छत मरम्मत का प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। विनय कुमार जोशी द्वारा सरस्वती शिशु मन्दिर के पास टैªफिक अधिक होने से दुर्घटना की सम्भावना व्यक्त करते हुए स्पीड बे्रेकर बनाने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोनिवि को सर्वे कर स्पीड बे्रेकर बनाने के निर्देश दिये। गोपाल सिह विष्ट, मोहन खोलिया, हबीबी, मंगल सिह, बलदेव सिह आदि ने निहाल नाले से उप खनिज की मात्रा अधिक होने से क्षेत्र के गांवों में भू-कटाव व मलबा भरने की शिकायत करते हुए निदान की मांग की, साथ ही जरीना बेगम, कृष्णादेवी ने विधवा पेंशन न मिलने, हबीबी ने कन्याधन न मिलने, सेवायोजन शिविर, स्पीड बे्रेकर बनाने की मांग रखी। कालाढुगी वासियों द्वारा कालाढूगी सीजीएस चिकित्सालय के महिला चिकित्सालय की तैनाती, कालाढुगी बन्दोबस्ती में पीडब्लूडी द्वारा पुल बनाये जाने की शिकायत की गई जिस पर अधिशासी अभियन्ता ने बताया कि एप्रोज सडक हेतु 20 लाख का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। मीनाक्षी जंतवाल ने विदरामपुर प्रा0वि0 जो 1960 में बना है मगर अभी तक विद्यालय की भूमि शिक्षा विभाग के नाम दर्ज न होने की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने शिक्षाधिकारी को शीघ्र भूमि नाम कराने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। नदीम अहमद ने 1947 से आवास कर रहे लोगो का खतौनी में भूमि दर्ज कराने के साथ ही भूमिधरी का अधिकार दिलाने व कालाढूगी में कूडा निस्तारण हेतु ट्रंचिग ग्राउन्ड हेतु भूमि चयनित कराने की मांग रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी व ईओ, नगर पंचायत को वनाधिकारी के साथ भूमि चयन कर प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी श्री चैधरी ने ग्राम प्रधानांे से कहा कि वे सीसी, खडंजा मार्ग बनाने के बजाय पेयजल व्यवस्था कराने को कहा साथ ही उन्होने कहा कि खाद्य गोदामों में खराब चावल आ रहा है। इसलिए सस्ते गल्ले विक्रेता चावल का उठान सतर्कता से करें तथा पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि वे खाद्यान उठान अपनी निगरानी में करायें।
तहसील दिवस में उप जिलाधिकारी अशोक जोशी, मुख्य चिकित्साधिकारी एचके जोशी, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, पूति अधिकारी टीएन उपाध्याय, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि रणजीत सिह रावत, मीना भटट, मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार, डीपीआरओ एपी सिह, सेवायोजन अधिकारी प्रियंका गडिया, बाल विकास अधिकारी अनुलेखा विष्ट, जिला शिक्षा अधिकारी एचएल गौतम,गोपाल स्वरूप, समाज कल्याण अधिकारी आरएस सांमत, महाप्रबंधक उद्योग वाईसी पाण्डे, तहसीलदार सहित अनके अधिकारी मौजूद थे।
—————————— ——————-
More Stories
दो दिवसीय मोबाईल वेन (विधिक सेवा रथ ) को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया
जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने आगामी नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों के संबंध में सभी नोडल अधिकारियों को तैयारी शुरु करने के निर्देश दिये।
SSP नैनीताल ने दीपावली पर्व पर जनता से की सुरक्षा हेतु अपील