April 18, 2025

जिले की मण्डिय़ों में अब तक की जा चुकी है 38 हजार 806 मीट्रिक टन गेेहूँ की खरीद

-उपायुक्त ने एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसानों के लिए मंड़ी में उपलब्ध कराए सभी मूलभुत सुविधाएँ
 
 
मनोज जांगड़ा (संवाददाता सोनीपत)

सोनीपत, (हरियाणा)। उपायुक्त डॉ0 मनोज कुमार ने बताया कि रबी सीजन के तहत जिले में गेहूँ की खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से चली रही है। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार किसानों की उपज निर्धारित मानकों के अनुरूप खरीदी जा रही है और उनकी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। अब तक जिले में कुल 38 हजार 806 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद हो चुकी है। इसमें से 3625 मीट्रिक टन गेंहूँ की लिफ्टिंग पूरी हो चुकी है और शेष लिफ्टिंग का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गेहूँ की खरीद निर्धारित एमएसपी मूल्य 2425 रूपये पर की जा रही है।
उन्होंने बताया कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के द्वारा 23 हजार 992 मीट्रिक टन , हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति और विपणन संघ (हैफेड) की ओर से 10 हजार 692 मीट्रिक टन, हरियाणा वेयरहाउस कॉरपोरेशन (एचडब्ल्यूसी) के द्वारा 3875 मीट्रिक टन तथा भारतीय खाद्य निगम के द्वारा 247 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की गई।
उन्होंने खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मंडी में आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए और सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, शौचालय और सफाई की

About Author