बैंकॉक, 14 जनवरी (आईएएनएस)| भारत के सात्विकसाइराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी गुरुवार को थाईलैंड ओपन पुरुष युगल वर्ग के दूसरे राउंड के दौर में हार कर बाहर हो गए हैं। सात्वि-चिराग की जोड़ी को इंडोनेशिया के मोहम्मद एहसान और हेंड्रा सेतियावान की जोड़ी ने 34 मिनट तक चले मैच में 21-1, 21-17 से मात दी।
भारतीय जोड़ी ने शानदार शुरुआत की, लेकिन अपनी बढ़त को कायम नहीं रख सके। एहसान और सेतियवान ने मजबूत वापसी करते हुए 21-19 से गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में इंडोनेशियाई जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को किसी तरह का मौका नहीं दिया और गेम के साथ मैच भी अपने नाम करते हुए क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।
More Stories
समस्त क्षेत्र वासियों एवं देशवासियों को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में 2-दिवसीय tech fest ‘निरवाना’ का सफल आयोजन, 20 से अधिक विद्यालय हुए शामिल