November 17, 2024

दिल्ली को मिली 150 टन कम ऑक्सीजन, अस्पतालों में औद्योगिक ऑक्सीजन

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (आईएएनएस)| दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए अब औद्योगिक ऑक्सीजन की भी मदद ली जा रही है। दक्षिण दिल्ली के बत्रा हॉस्पिटल में एक स्टील प्लांट से ऑक्सीजन पहुंचाई गई है। बत्रा हॉस्पिटल में 350 कोरोना रोगियों का ऑक्सीजन बेड पर उपचार चल रहा है। ऑक्सीजन की किल्लत झेल रहे सर गंगाराम अस्पताल व दिल्ली के कई अन्य अस्पतालों को भी ऑक्सीजन की नई खेप मुहैया कराई गई है। केंद्र सरकार ने दिल्ली के अस्पतालों के लिए 490 टन ऑक्सीजन कोटा आवंटित किया है। हालांकि दिल्ली सरकार के मुताबिक आवंटित की गई पूरी ऑक्सीजन दिल्ली नहीं पहुंच रही है। शनिवार को 335 टन ऑक्सीजन ही दिल्ली को मिली है। इसके कारण अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी बनी हुई है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शनिवार को 330 से 335 टन ऑक्सीजन ही दिल्ली पहुंची है। कोरोना की महामारी में दिल्ली को 700 टन ऑक्सीजन की जरूरत है, उसके मुकाबले में 330 से 335 टन ऑक्सीजन ही पहुंच रही है। जगह-जगह से जो ऑक्सीजन आनी है, वह ऑक्सीजन दिल्ली के अंदर पहुंच नहीं रही है। दिल्ली में जगह-जगह अस्पतालों में ऑक्सीजन की जो कमी महसूस हो रही है, उसका यह बहुत बड़ा कारण है।

ऑक्सीजन के सही प्रबंधन के लिए मैन्युफैक्च र्स, अस्पतालों और उपयोगकर्ताओं को दिल्ली सरकार के पोर्टल पर हर दो घंटे में अपनी ऑक्सीजन की स्थिति बताने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और दिल्ली सरकार की टीमें मिल कर काम कर रही हैं और कोशिश की जा रही है कि सप्लाई में आने वाली दिक्कतों को दूर किया जा सके। मैं उम्मीद करता हूं कि इतनी बड़ी इमरजेंसी से हम लोगों को जल्द छुटकारा मिलेगा।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से हम देख रहे हैं कि दिल्ली में ऑक्सीजन की काफी ज्यादा समस्या हो रही है। दिल्ली में ऑक्सीजन की काफी कमी महसूस हो रही है। दिल्ली की इस वक्त जरूरत 700 टन की है और हमें केंद्र सरकार से 480 टन ऑक्सीजन आवंटित हुई है। केंद्र सरकार ने शनिवार को 10 टन ऑक्सीजन आवंटित किया है और अब दिल्ली को 490 टन ऑक्सीजन आवंटित हुई है, लेकिन केंद्र सरकार से आवंटित की गई पूरी ऑक्सीजन भी अभी दिल्ली में नहीं आ रही है। इस वजह से भी ऑक्सीजन की किल्लत हो रही है।

About Author

You may have missed