April 27, 2025

दिल्ली गेट पर आग लगने से एक की मौत

नई दिल्ली, 13 जुलाई (आईएएनएस)| दिल्ली गेट पर रविवार को देर रात आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। आग बुझाने के लिए चार दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था।

एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया, “हमें आधी रात को 12:04 बजे फोन आया कि दिल्ली गेट पर बीएसएनएल की इमारत के पास आग लग गई है। इसके बाद तत्काल फायर टेंडर्स को घटनास्थल पर भेजा गया।”

दरियागंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस इस दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

About Author