वाशिंगटन, 21 अगस्त (आईएएनएस)| दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 21.07 करोड़ हो गए हैं और इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 44.1 लाख हो गई है। वहीं कुल 4.86 अरब लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ने इन आंकड़ों को साझा किया है। शनिवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों की संख्या और टीकाकरण क्रमश: 210,783,833, 4,413,673 और 4,867,003,253 है।
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 37,611,752 और 627,833 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।
कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 32,358,829 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।
सीएसएसई के आंकडों के अनुसार 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देशों में ब्राजील (20,528,099), रूस (6,613,107), फ्रांस (6,660,315), यूके (6,459,643), तुर्की (6,177,660), अर्जेंटीना (5,124,963), कोलंबिया (4,883,932), स्पेन (4,770,453), इटली (4,471,225), ईरान (4,616,516), इंडोनेशिया (3,950,304), जर्मनी (3,863,495) और मैक्सिको (3,175,211) शामिल हैं।
अगर वायरस से हुई मौतों के संदर्भ में बात करें तो 573,511 मौतों के साथ ब्राजील दूसरे नंबर पर है।
जिन देशों में मौतों की संख्या 100,000 के पार चली गई है उनमें भारत (433,589), मैक्सिको (251,319), पेरू (197,716), रूस (171,480), यूके (131,805), इटली (128,683), कोलंबिया (124,023), इंडोनेशिया (123,981), फ्रांस (113,472), अर्जेंटीना (110,070) और ईरान (100,810) शामिल हैं।
More Stories
05 अक्टूबर को होने वाले मतदान के दिन मतदान केन्द्रों में मोबाईल ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध
समस्त देशवासियों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं
मुख्य सचिव मति राधा रतूड़ी को प्रांतीय उपाध्यक्ष ललित पंत ने तीर्थाटन एवं पर्यटन किताब भेंट कि।