November 15, 2024

दूसरे चरण के पहले दिन आगरा में 52 फीसदी स्वास्थ्यकर्मियों ने ली वैक्सीन

आगरा, 23 जनवरी (आईएएनएस)| कोविड टीकाकरण के दूसरे चरण के पहले दिन आगरा में उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली। पहले दिन केवल 52 प्रतिशत स्वास्थ्यकर्मियों ने टीका लगवाया जो लाभार्थियों की लक्षित संख्या से काफी कम था। जिला अधिकारियों के मुताबिक, कुल 3,692 के लक्षित लाभार्थियों की संख्या के मुकाबले शुक्रवार को सिर्फ 1,907 स्वास्थ्यकर्मियों ने टीका लगवाया। टीकाकरण के पहले चरण में जिलेभर में 61 प्रतिशत लाभार्थियों ने टीके लगवाए थे।

बहरहाल, दूसरे चरण के पहले दिन प्राइवेट नर्सिग होम्स के कई डॉक्टरों ने टीके लगवाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) आरसी पांडेय ने कहा कि जिले में अत्यधिक ठंड के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। साथ ही टीकारण अभियान पर भी इसका असर पड़ा है।

आगरा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं। इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 10, 455 हो गई है और 171 लोगों की मौत हुई है

About Author