April 5, 2025

धनतेरस व दीपावली त्यौहारों से पूर्व गोपेश्वर में अतिक्रमण व अवैध पार्किंग पर पुलिस की सख्ती।

चमोली,(उत्तराखंड)। आगामी धनतेरस और दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों की रौनक को बनाए रखने और आमजन की सुविधा के मद्देनज़र रखते हुए आज दिनांक 26.10.24 को पुलिस उपाधीक्षक चमोली संजय गर्ब्याल के नेतृत्व में थाना गोपेश्वर पुलिस द्वारा मुख्य बाजार गोपेश्वर में सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों और नो-पार्किंग तथा सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से वाहनों को खड़ा कर यातायात व्यवस्था को बाधित करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए आगामी त्यौहारों से दृष्टिगत सडकों पर अतिक्रमण न करने व वाहनों को निर्धारित पार्किंग में ही वाहन खड़ा करने की सख्त हिदायत दी गयी।

इस अभियान का उद्देश्य मुख्य बाजार में अतिक्रमण और बिना अनुमति पार्किंग से उत्पन्न होने वाली समस्याओं का समाधान करना था। त्योहारों के दौरान बाजारों में बढ़ती भीड़ और खरीददारी के चलते यातायात में अवरोध उत्पन्न होता है। इसलिए व्यापारियों को सख्त हिदायत दी है कि वे अपने सामान को सड़कों पर लगी सफेद पट्टी के अन्दर ही लगाएं और निर्धारित स्थानों पर ही अपनी दुकानों का संचालन करें।

पुलिस ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों और अव्यवस्थित तरीके से सड़क किनारे पार्क किए गए वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए निर्धारित पार्किंग में वाहनों को खड़ा करने और स्थानीय व्यापारियों को सडकों पर अतिक्रमण न करने की हिदायत दी, ताकि त्योहारों की रौनक बनी रहे और आमजन मानस को कोई परेशानी ना हो।

इस अभियान के तह यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि आने वाले त्योहारों के समय बाजारों में व्यवस्थितता बनी रहे, जिससे लोगों का अनुभव सुखद हो सके। पुलिस के इस प्रयास का उद्देश्य केवल यातायात व्यवस्था को सुचारू रखना ही नहीं, बल्कि स्थानीय व्यापारियों और ग्राहकों के लिए एक सुरक्षित और सुखद वातावरण प्रदान करना भी है। इस दौरान थानाध्यक्ष गोपेश्वर कुलदीप सिंह, उ0नि0 मीता गुसाँई सहित अन्य कर्मगण मौजूद रहें।

About Author