नई दिल्ली, 19 दिसम्बर (आईएएनएस)| पश्चिमी दिल्ली के ख्याला गांव में शनिवार सुबह एक फैक्ट्री की छत गिरने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 10 बजे ख्याला के विष्णु उद्यान में मोटर वाइंडिंग की एक फैक्ट्री में हुआ, जिसके अंदर कम से कम छह लोग मौजूद थे। अतिरिक्त डीसीपी वेस्ट दिल्ली सुबोध कुमार गोस्वामी ने कहा, “घायलों को पुलिस कर्मचारियों, एम्बुलेंस स्टाफ, डीडीएमए स्टाफ ने घटनास्थल से निकालकर नजदीकी अस्पताल में भेज दिया था। डॉक्टरों ने छह लोगों में से चार को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो लोगों को खतरे से बाहर बताया है।”
दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, ‘ इमारत मेटेरियल से ओवरलोड था, जिसके चलते यह ढह गया और लोग अंदर फंस गए।”
मृत घोषित किए गए मजदूरों की पहचान रमेश (35), चीना (36), गुड्डी (45) और ट्विंकल (25) के रूप में हुई है, जबकि रवि (20) और गुड्डू कुमार (18) घायल हुए हैं।
एसडीएम पटेल नगर को घटना की सूचना दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
More Stories
05 अक्टूबर को होने वाले मतदान के दिन मतदान केन्द्रों में मोबाईल ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध
समस्त देशवासियों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं
मुख्य सचिव मति राधा रतूड़ी को प्रांतीय उपाध्यक्ष ललित पंत ने तीर्थाटन एवं पर्यटन किताब भेंट कि।