संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआं, (उत्तराखंड)। बीते दिनों बाजपुर कार दुर्घटना में घायल हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एंव काग्रेंस के कद्दवर नेता हरीश रावत को प्रोटोकॉल सुरक्षा दिए जाने की मांग तेज होती जा रही है कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को प्रोटोकॉल सुरक्षा दिये जाने की मांग सरकार से कर रहे हैं इसी को लेकर आज कांग्रेस एससी विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण धपोला के नेतृत्व में दर्जानों काग्रेंस कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को प्रोटोकॉल सुरक्षा दिए जाने की मांग को लेकर तहसील कार्यालय में पहुचकर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एंव पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के नाम ज्ञापन सौपा,जिसमें उन्होने धामी सरकार से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को जल्द से जल्द से प्रोटोकॉल सुरक्षा देने की मांग की है। बताते चले कि बीते 24 अक्टूबर को हल्द्वानी से काशीपुर जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कर बाजपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कर दुर्घटना पर कांग्रेस ने प्रदेश की धामी सरकार पर सवाल उठाए हैं उन्होने कहा कि जिस समय दुर्घटना हुई उस समय पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पास कोई भी पुलिस प्रोटोकॉल सुरक्षा उपलब्ध नही थी,उन्होने कहा कि घटना के समय पुलिस प्रोटोकॉल सुरक्षा उपलब्ध रहती तो इस घटना को टाला भी जा सकता था। उन्होने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने कार्यकाल में राज्य हित में फैसला लेते हुए आदेश जारी किये थे कि राज्य के सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों की सुविधा में कटौती की जाती है उस आदेश में सुरक्षा प्रोटोकॉल भी शामिल था। उन्होंने कहा कि यहां फैसला मा. हरीश रावत ने प्रदेश के ऊपर अतिरिक्त आर्थिक बोझ ना पड़े इसीलिए लिया था लेकिन वर्तमान में राज्य सरकार की लचर व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्थाओं में कमियों के चलते लगातार सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है। उन्होने धामी सरकार पर सवाल उठाऐ कि धामी सरकार ने भाजपा के सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को सुरक्षा मुहावाया कराई गई है लेकिन सरकार ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की सुरक्षा को हटा दिया जो यहां दर्शाता है कि धामी सरकार भेदभाव की राजनीति कर रही है जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होने उत्तराखंड के जनप्रिय नेता एंव पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उन्हें पुनःपुलिस प्रोटोकॉल सुरक्षा देने की मांग की है। ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सकें।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार