कुमार गौरव ( बरेली मंडल ब्यूरो चीफ)
बरेली / मेयर उमेश गौतम हरी झंडी दिखाकर उत्तरायणी मेले का उद्घाटन किया उत्तरायणी संस्कारों की बुनियाद से निखरता है *उत्तरायणी के मेलें पहाड़ की विराट संस्कृति की धरोहर है बरेली के उत्तरायणी मेले में झलकता है पहाड़ की संस्कृति का वैभव मेलों के माध्यम से ऋतुओं के आगमन के स्वागत की परम्परा सदियों पुरानी है।गीत,संगीत,सास्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उत्सव के रंग में रंगकर परिवर्तनशील प्रकृत्ति के चक्र का स्वागत करना वास्तव में ईश्वरीय विधान को प्रणाम करना है।शरदऋतु के स्वागत में इन दिनों समूचे राज्य में उत्तरायणी के मेलों की धूम मची हुई है।ये मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहरों के अद्भूत रंग है बरेली में उत्तरायणी के अवसर पर आयोजित होनें जा रहे भव्य मेले के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं दी। मेयर उमेश गौतम ने कहा उत्तरायणी पर आयाेजित होनें वाले मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहरों का सजीव रंग है।जिन्हें सजाये रखना हम सभी का पावन कर्तव्य है। संस्कारों से ही संस्कृति का विकास होता है। हमारी समृद्व सांस्कृतिक महत्व को दर्शाते है।और बरेली क्षेत्रं में लगने वाला उत्तरायणी कौतिक मेला तो श्रद्वा व भक्ति का अलौकिक संगम है।
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना