कुमार गौरव (रिपोर्टर बरेली)
बरेली । बरेली मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठन बेसिक शिक्षा समिति शाखा पीलीभीत की बैठक जीपीपी जूनियर हाई स्कूल खाग में सम्पन्न हुई। बैठक का शुभारंभ ज़िला प्रभारी श्री भूपेन्द्र कुमार शर्मा ने मां सरस्वती जी के चित्र समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। बैठक का संचालन दामोदर दास एवम् अध्यक्षता ज़िला कोषाधिकारी गोकुल प्रसाद मौर्य ने की। समिति के शीघ्र विस्तार हेतु मोहम्मद तौफीक, हरिओम वर्मा,किशोर मिस्त्री,नरेश कुमार,हिमांशु सरकार,गोकुल प्रसाद,दामोदर दास ने तन मन धन से सहयोग करने का संकल्प लिया ज़िला प्रभारी श्री भूपेन्द्र कुमार शर्मा ने समिति उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए।समिति विस्तार हेतु विकास क्षेत्र मरौरी का प्रस्ताव रखा जिस पर मरौरी विकास प्रभारी नरेश कुमार का प्रस्ताव गोकुल प्रसाद,मंत्री किशोर मिस्त्री का प्रस्ताव दामोदर दास एवम् मौहम्मद तौफीक ने रखा। जिसका सभी ने समर्थन किया, नवांगुत डीएम का स्वागत का प्रस्ताव ज़िला प्रभारी श्री भूपेन्द्र कुमार शर्मा ने दिनांक छह अक्टूबर का रखा। जिसका सभी सद्स्यों ने स्वागत करते हुए समर्थन किया। उदय पब्लिक स्कूल माला में नौ अक्टूबर को पूर्वाह्न 11बजे का प्रस्ताव हिमांशु सरकार ने रखा। सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों का ज़िला प्रभारी ने पुष्प मालाओं से स्वागत किया।अंत में मेजबान स्कूल संचालक ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त करते हुए बैठक विसर्जित की।
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना