April 6, 2025

बरेली : वन एवं पर्यावरण मंत्री के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब

कुमार गौरव ( रिपोर्टर बरेली)

बरेली (उत्तर प्रदेश) / योगी राज में बरेली के दो विधायकों को मंत्री पद दिया गया। जिसमें बरेली शहर से विधायक डॉ. अरुण कुमार सक्सेना,बुधवार को ट्रेन से बरेली पहुंचे। उनका स्वागत करने के लिए जंक्शन पर जैसे पूरा शहर ही आ गया हो। इतनी भीड़ हो गई थी जंक्शन पर पैर रखने की जगह ही नहीं बची हो, पुलिस बल भी भीड़ को काबू में नहीं कर पा रही थी। घंटो बाद डॉ.अरुण कुमार जंक्शन से बाहर तक सके।भारतीय जनता अनुसूचित जाति मोर्चा महानगर बरेली के महानगर अध्यक्ष योगेश कुमार वाल्मीकि ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माननीय डॉ अरुण कुमार जी, मीरगंज के विधायक डॉ डी.सी. वर्मा जी, बरेली कैंट के विधायक आदरणीय संजीव अग्रवाल जी का बरेली जंक्शन पहुंचने पर पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।तहसील गेट पर महानगर मंत्री भाजपा अमरीश कठेरिया एडवोकेट के नेतृत्व में सभी अधिवक्ताओं ने मिलकर प्रवेश वर्मा एडवोकेट रितेश पाठक एडवोकेट आलोक प्रधान एडवोकेट बंटी ठाकुर एडवोकेट के साथ मिलकर राज्यमंत्री डॉ अरुण सक्सेना जी और कैंट विधायक संजीव अग्रवाल जी को पगड़ी पटका और पुष्प माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।

भाजपा महानगर द्वारा नवनिर्वाचित मंत्री डॉक्टर अरुण सक्सेना का महानगर में लगभग 65 स्थानों पर भव्य स्वागत हुआ लोगों ने फूल मालाओं से मंत्री जी का स्वागत किया जिसमें प्रमुख रुप से विधायक संजीव अग्रवाल ,विधायक डीसी वर्मा ,डॉ राघवेंद्र शर्मा ,एमपी आर्य ,महापौर उमेश गौतम महानगर अध्यक्ष डॉक्टर के एम अरोड़ा ,मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर ,अमरीश कठेरिया एडवोकेट, प्रवेश वर्मा, विष्णु शर्मा , रितेश पाठक, प्रभु दयाल लोधी, अधीर सक्सेना, प्रतेश पांडे, डॉ तृप्ति गुप्ता, विष्णु अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, अरुण कश्यप, यो गेंद्र कुमार, देवेंद्र जोशी, राज अग्रवाल , अमन सक्सैना, सुधांशु सक्सेना रेखा श्रीवास्तव , शीतल गुलाटी ,पंकज सिंह ,विशाल मंडल अध्यक्ष एवं उनकी टीम तथा सभी मोर्चा के अध्यक्ष और उनकी टीम उपस्थित रही।

About Author