कुमार गौरव (रिपोर्टर बरेली)
बरेली (उत्तर प्रदेश) / उत्तर प्रदेश के बरेली में सभी पार्टी के प्रत्याशियों के 23 दिनों का इंतजार आज खत्म हो गया। यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 14 फरवरी को बरेली में मतदान होने के बाद से ही सभी प्रत्याशियों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था, वह भी अब खत्म हो चुका है। बरेली की 9 सीटों में से 7 सीटों पर भाजपा का कब्जा हो गया और 2 सीट सपा के खाते में गई, बरेली शहर से भाजपा के डॉ अरुण कुमार , बरेली कैंट से भाजपा के संजीव अग्रवाल, मीरगंज से भाजपा के डॉ डीसी वर्मा, भोजीपुरा से सपा के शहजिल इस्लाम। बहेड़ी से सपा के अताउर रहमान ओवला से भाजपा धर्मपाल सिंह, B3 चैनपुर से भाजपा के डॉ राघवेंद्र शर्मा, फरीदपुर से भाजपा के प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल, नवाबगंज से भाजपा के डॉ एमपी आर्य, यह सभी प्रत्याशी जीते हैं।
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना