धर्मशाला, 1 जनवरी (आईएएनएस)| तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने शुक्रवार को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज से बीता हुआ कल अतीत है। अपने एक वीडियो मैसेज में उन्होंने कहा, “आज से आप बीते हुए कल को अतीत मानकर चलें। इस नए साल में मैं शारीरिक रूप से पहले जैसा ही रहूंगा, नाम भी वहीं पुराना रहेगा, लेकिन अपनी जिंदगी को और भी उदार और यर्थाथपूर्ण तरीके से जीऊंगा।”
उन्होंने हंसते हुए आगे कहा, “नए साल की शुभकामना के रूप में मैं अपनी इसी भावना को व्यक्त करना चाहता हूं। नए साल के जश्न में आप पार्टी करेंगे, ड्रिंक करेंगे, जिनसे आपको कुछ समय के लिए खुशी का अनुभव होगा, लेकिन यदि आप शराब का सेवन अधिक मात्रा में कर किसी से लड़-भिड़ जाएंगे, तो नए साल का जश्न मिट्टी में मिल जाएगा। तो बेहतर यही है कि अपने नए साल को एक शांतिपूर्ण और बेहतर ढंग से मनाए और ऐसा सिर्फ आज ही के दिन नहीं बल्कि सालभर करें।”
More Stories
05 अक्टूबर को होने वाले मतदान के दिन मतदान केन्द्रों में मोबाईल ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध
समस्त देशवासियों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं
मुख्य सचिव मति राधा रतूड़ी को प्रांतीय उपाध्यक्ष ललित पंत ने तीर्थाटन एवं पर्यटन किताब भेंट कि।