November 15, 2024

बेटियों को भी मिलेगा सैनिक स्कूल में दाखिला

 बेटियों को भी मिलेगा सैनिक स्कूल में दाखिला
लखनऊ (ईएमएस)। सेना में स्वर्णिम करियर बनाने के लिए सैनिक स्कूल में पहली बार बालिकाओं का प्रवेश सोमवार से शुरू हो गया। कैप्टन मनोज कुमार पांडेय यूपी सैनिक स्कूल की वेबसाइट पर कक्षा नौ में बालिकाओं और कक्षा सात में बालकों के प्रवेश के लिए ऑनलाइन फार्म उपलब्ध है। यह देश का पहला सैनिक स्कूल है जहां छात्राओं को भी प्रवेश मिलेगा।
इसमें उत्तर प्रदेश के ही बालक-बालिकाएं प्रवेश पा सकेंगे। प्रवेश के लिए आवेदन स्कूल की वेबसाइट पर 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन भरे जाएंगे। दो नवंबर तक परीक्षा शुल्क 600 रुपये ई-चालान से जमा होगा। चार नवंबर को अभ्यर्थी अपना ई-चालान और ऑनलाइन प्रवेश फार्म की त्रुटि ठीक कर सकेंगे। प्रवेशपत्र 15 दिसंबर से उपलब्ध होगा। प्रवेश परीक्षा 14 जनवरी को प्रदेश के नौ सेंटरों लखनऊ, वाराणसी, मेरठ, आगरा, इलाहाबाद, बरेली, फैजाबाद, गोरखपुर और झांसी में होगी। परीक्षा का परिणाम 25 से 30 जनवरी को आएगा। इंटरव्यू व मेडिकल जांच पांच से 10 फरवरी के बीच होगा।

About Author