नई दिल्ली, 4 मार्च (आईएएनएस)| भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने गुरुवार शाम असम के 86 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया, जो विधानसभा चुनाव के पहले दो चरणों में 27 मार्च और 1 अप्रैल को होने वाले चुनाव में खड़े होंगे। पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि असम में सीटों के लिए उन भाजपा उम्मीदवारों की सूची जो पहले दो चरणों में चुनाव में जाएंगे, को अंतिम रूप दे दिया गया है।
उन्होंने कहा, “विचार-विमर्श किए जाने के बाद नामों को अंतिम रूप दे दिया गया है। अब पार्टी उन्हें उम्मीदवार घोषित करने के लिए फोन करेगी।”
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा प्रमुख जे.पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी.एल. संतोष व अन्य सीईसी सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनेवाल, पार्टी के प्रदेश प्रभारी बैजयंत पांडा, असम के चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर और सह-प्रभारी जितेंद्र सिंह के अलावा अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।
More Stories
05 अक्टूबर को होने वाले मतदान के दिन मतदान केन्द्रों में मोबाईल ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध
समस्त देशवासियों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं
मुख्य सचिव मति राधा रतूड़ी को प्रांतीय उपाध्यक्ष ललित पंत ने तीर्थाटन एवं पर्यटन किताब भेंट कि।