कानपुर, 26 नवंबर (आईएएनएस)| भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के पहले टेस्ट शतक और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी द्वारा पांच विकेट लेने के बाद शुक्रवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट के दूसरे दिन पहली इनिंग समाप्त हो गई। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारतीय टीम को 111.1 ओवर में ऑलआउट करते हुए 345 रन पर रोक दिया। बता दें कि, पहले सत्र तक भारत 109 ओवरों में 339/8 रन बना रहा है, जिसमें रविचंद्रन अश्विन (54 गेंदों में 38 रन) और उमेश यादव (28 गेंदों में 4 रन) क्रीज पर थे, इसमें अय्यर और साउदी ने अपनी-अपनी टीमों के लिए बेहतर प्रदर्शन किया।
संक्षिप्त स्कोर: 111,1 ओवर में भारत 345 (श्रेयस अय्यर 105, शुभमन गिल 52, रवींद्र जडेजा 50, टिम साउदी 5/69, काइल जैमीसन 3/91) बनाम न्यूजीलैंड।
More Stories
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, श्रेयस ने जड़ा शानदार शतक
जमुई के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में बच्चों को कराटे सिखाते ट्रेनर।
जडेजा को कप्तानी सौंपने के धोनी के फैसले की हो रही सराहना, मिल रही बधाईयां