May 24, 2025

महाराष्ट्र : अस्पताल के आईसीयू में आग लगने से 5 की मौत, 12 घायल

अहमदनगर (महाराष्ट्र), 6 नवंबर (आईएएनएस)| अहमदनगर सिविल अस्पताल के आईसीयू में शनिवार को भीषण आग लगने से कम से कम 5 मरीजों की मौत हो गई और 12 घायल हो गए। आग पर काबू पाने और मरीजों को प्रभावित क्षेत्रों से निकालने के प्रयास के साथ आसपास के अन्य वाडरें में फैल रही आग पर काबू पाने के लिए दमकल की चार गाड़ियां भेजी गई हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आईसीयू में कम से कम 20 मरीजों का इलाज चल रहा था और कई परिजन अपने प्रियजनों के बारे में जानकारी के लिए अस्पताल पहुंचे।

पुलिस, जिला और दमकल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव एवं राहत कार्यो की निगरानी कर रहे हैं।

About Author