नानजिंग, 11 दिसम्बर (आईएएनएस)| चीन के शहर नानजिंग में इस साल होने वाली वल्र्ड इंडोर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप को मार्च 2023 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। एथलेटिक्स की सर्वोच्च संस्था-वर्ल्ड एथलेटिक्स ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।
वर्ल्ड एथलेटिक्स ने निर्णय लिया है कि चूंकी अभी कोरोना महामारी के कारण इस इवेंट को कराना सम्भव नहीं है और 2021 तक भी इसे लेकर हालात सुधरने के आसार कम ही हैं, लिहाजा इस इवेंट को एक सुरक्षित आयोजन वर्ष देना ठीक होगा और इसीलिए इसे 2023 में कराने का फैसला किया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक वर्ल्ड एथलेटिक्स ने कहा है कि साल 2022 में वर्ल्ड इंडोर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन तय कार्यक्रम के अनुसार बेलग्रेड में ही होगा।
More Stories
05 अक्टूबर को होने वाले मतदान के दिन मतदान केन्द्रों में मोबाईल ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध
समस्त देशवासियों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं
मुख्य सचिव मति राधा रतूड़ी को प्रांतीय उपाध्यक्ष ललित पंत ने तीर्थाटन एवं पर्यटन किताब भेंट कि।