हल्द्वानी 24 अपै्रल (सूचना) – जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने शुक्रवार की देर सांय कैम्प आफिस में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की। उन्होने बैठक मे मौजूद चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कहा कि सरकारी अस्पताल गरीबों के लिए वरदान है तथा उनके विश्वास का प्रतीक भी है। संक्रमण के दौरान हल्की-फुल्की बीमारियों के अलावा अन्य बीमारियों एवं डिलीवरी से सम्बन्धित जो मरीज आयें उनका सभी चिकित्सक समर्पण भाव से ईलाज करें तथा बेहतर चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि गर्मी का मौसम परवान चढता जा रहा है, बढते तापमान में सामान्य खांसी, जुकाम, बुखार के मरीजों की आमद मे इजाफा होना लाजमी है। ऐसे में बेस अस्पताल के साथ ही जिले के सभी चिकित्सालयों मे ओपीडी बढाई जाए। उन्होेने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि शिफ्ट डयूटी कर 24 घंटे अस्पतालों में मरीजों को सेवायें दें।
श्री बंसल ने बीडी पाण्डे पुरूष चिकित्साल के डा0 के. एस. धामी को निर्देश दिये कि चिकित्सालय के लिए एक्सरे तथा जनरेटर उपलब्ध कराया दिया गया है लेकिन अभी तक उसकी स्थापना व क्रियाशील ना होना आपत्तिजनक है लिहाजा तीन दिन के भीतर बीडी पाण्डे चिकित्सालय में एक्सरे मशीन तथा जनरेटर स्थापित कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
उन्होने बेस चिकित्सालय के सीएमएस डा0 हरीश लाल से कहा कि वह एसटीएच से समन्वय कर वहां के डाक्टरों के साथ बेस मे आने वाले सभी मरीजों को संयुक्त रूप से चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध करायें। उन्होने बेस की कन्सलटैंट डा0 विनीता साह से कहा कि गम्भीर रूप से बीमार मरीजों को अधिग्रहित निजी अस्पतालों को रैफर करने की कार्यवाही करें तथा निजी अस्पतालों के लिए नामित नोडल अधिकारियें से भी समन्वय बनायें ताकि रैफर किये गये मरीजो को निजी अस्पतालों में उचित इलाज मिल सके। उन्होने कहा कि जिले के सरकारी अस्पतालों में संसाधनों व स्टाफ की कमी के कारण इलाज प्रभावित नही होना चाहिए। वांछित एवं उचित धनराशि उनके स्तर से उपलब्ध कराई जायेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भारती राणा,प्रमुख चिकित्सधीक्षक बीडी पाण्डे चिकित्सालय महिला डा0 पुनेरा, डा0 बलबीर, डा0 डीएस पंचपाल, नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी,जिला कार्यक्र्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, जिला अर्थ संख्याधिकारी एलएम जोशी, एआरटीओ डा0गुरदेव सिह, विमल पाण्डे, डा0 तरूण कुमार टम्टा,एसीएमओ रश्मि पंत, आदि मौजूद थे।
More Stories
दो दिवसीय मोबाईल वेन (विधिक सेवा रथ ) को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया
जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने आगामी नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों के संबंध में सभी नोडल अधिकारियों को तैयारी शुरु करने के निर्देश दिये।
SSP नैनीताल ने दीपावली पर्व पर जनता से की सुरक्षा हेतु अपील