रियाद, 16 दिसंबर (आईएएनएस)| सऊदी अरब में स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को देश में सभी नागरिकों और प्रवासियों के लिए कोरोनावायरस वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करने की घोषणा कर दी है। लोग मंत्रालय के मोबाइल एप्लिकेशन सेहती (माय हेल्थ) के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सऊदी गैजेट के मुताबिक, मंत्रालय ने कहा है कि किंगडम के बुद्धिमान नेतृत्व के निर्देश में सभी नागरिकों और प्रवासियों के लिए वैक्सीन नि: शुल्क है। मंत्रालय ने वैक्सीन ट्रायल के चरणों के बाद इसके प्रभावी और सुरक्षित होने की पुष्टि भी की है।
मंत्रालय ने बताया कि टीकाकरण को तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा और हर चरण के लिए अलग-अलग टारगेट ग्रुप होंगे। पहले चरण में 65 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक और प्रवासी, स्वास्थ्य और अन्य पेशेवर जो महामारी से लड़ाई में संक्रमण को लेकर सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं और जो लोग मोटे हैं, यानी जिनका बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) 40 से अधिक है।
इसमें उन लोगों को भी शामिल किया जाएगा, जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर है, यानी या तो उनका कोई अंग प्रत्यारोपण हुआ है, या जो इम्यून बेहतर करने के लिए दवाएं ले रहे हैं। अस्थमा, मधुमेह, क्रॉनिक किडनी रोग, कोरोनरी धमनी की बीमारी समेत कोई पुराने हृदय रोग, पल्मोनरी डिसीज वाले रोगी या जिन्हें स्ट्रोक आ चुका है, उन लोगों को भी इस चरण में वैक्सीन दिया जाएगा।
दूसरे चरण में उन नागरिक और प्रवासियों को शामिल किया जाएगा जो 50 वर्ष से अधिक आयु के हैं। इसके अलावा डॉक्टरों को इसमें शामिल किया जाएगा, साथ ही 30 से अधिक बीएमआई और अन्य बीमारियों वाले लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा।
तीसरे चरण में उन सभी नागरिक और प्रवासियों को टीका दिया जाएगा जो टीका लगवाना चाहते हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि यह कदम उन निरंतर और महान प्रयासों के बाद आया जो महामारी के प्रकोप के बाद से देश ने बीमारी को फैलने से रोकने के लिए उठाए हैं।
इसके साथ ही मंत्रालय ने पिछली घोषणा की ओर भी ध्यान आकर्षित किया है कि वह वैक्सीन प्राप्त करने वाले पहले देशों में से एक होगा जो सीधे वैक्सीन इंडस्ट्री की प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों से संपर्क करके अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।
More Stories
05 अक्टूबर को होने वाले मतदान के दिन मतदान केन्द्रों में मोबाईल ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध
समस्त देशवासियों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं
मुख्य सचिव मति राधा रतूड़ी को प्रांतीय उपाध्यक्ष ललित पंत ने तीर्थाटन एवं पर्यटन किताब भेंट कि।