– सक्षम प्रांत योजना बैठक की तैयारी के संबंध में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक चिरंजीवी भाई साहब के सानिध्य और सक्षम के प्रांत अध्यक्ष ललित पंत के मार्गदर्शन में बैठक हुई संपन्न।
– हरिद्वार में शीघ्र खुलेगा सक्षम का जिला कार्यालय।
– सक्षम राष्ट्रीय अध्यक्ष दयाल सिंह पंवार के सानिध्य में होगी प्रांत योजना बैठक।
संवाददाता :- सुनील कुमार
हरिद्वार, (उत्तराखंड)। शुक्रवार देर शाम सक्षम प्रांत योजना बैठक की तैयारी के संबंध में एक आवश्यक बैठक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ संगठन सुक्तम से हुआ। बैठक में विभाग प्रचारक चिरंजीवी ने कहा कि सक्षम दिव्यांगजन सेवार्थ श्रेष्ठ कार्य कर रहा है। ऐसे में संघ के शताब्दी वर्ष हेतु चल रही योजना पर भी प्रकाश डाला तथा शताब्दी वर्ष पर संघ द्वारा पंच प्रबोधन पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया सक्षम भी पंच प्रबोधन के निमित्त अपने-अपने संबंधित कार्यों को लेकर समाज में संपर्क करें।
उत्तराखंड सक्षम के प्रांत अध्यक्ष ललित पंत ने प्रांत योजना बैठक के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रांत के सभी दायित्ववान कार्यकर्ताओं आयाम, प्रकोष्ठ सहित और प्रत्येेक जिले के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष का इस योजना बैठक में भाग लेना अपेक्षित है। बैठक की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यह बैठक 18 और 19 अप्रैल 2025 को हल्द्वानी मुक्त विश्वविद्यालय में होगी। प्रांत सह सचिव अनंत मेहरा ने हरिद्वार में सक्षम के जिला कार्यालय संचालन संबंधित चर्चा विभाग प्रचारक के समक्ष की। इस पर विभाग प्रचारक चिरंजीवी द्वारा संघ कार्यालय के निकट रामनगर में नवीन सक्षम जिला कार्यालय के संचालन हेतु अनुमति प्रदान की गई, जहां पर दिव्यांग जनों को सक्षम द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
सक्षम के जिलाध्यक्ष संदीप अरोड़ा ने सक्षम हरिद्वार द्वारा किए गए विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों की जानकारी सभी को दी और जिला देहरादून से अपेक्षित कार्यकर्ता योजना बैठक में आवश्यक रूप से प्रतिभाग करने हेतु आह्वान किया।कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र से हुआ।
कार्यक्रम मे जिला संरक्षक विनोद कुमार शर्मा, जिला सचिव मानसी मिश्रा, सहायक जिलाध्यक्ष सोनिया अरोड़ा, जिला सह सचिव आरती आदि उपस्थित रहे।
More Stories
खैर के पेड़ काटकर नाव द्वारा ले जा रहे वन तस्करों के खिलाफ वन विभाग की टीम ने की बड़ी कार्यवाही
पांच दिवसीय डी डी आर एस फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में आमंत्रित मुख्य अतिथि सक्षम के प्रांत अध्यक्ष ललित पंत
सक्षम प्रांत योजना बैठक की तैयारी के संबंध में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक और सक्षम के प्रांत अध्यक्ष के मार्गदर्शन में बैठक हुई संपन्न।