नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| साल दर साल आधार पर सितंबर में घरेलू बाजार में वाहनों की बिक्री में वृद्धि देखने को मिली है। शुक्रवार को जारी इंडस्ट्री डेटा के अनुसार, इस साल सितंबर में 2019 की इसी अवधि की तुलना में घरेलू बाजार में 26.5 प्रतिशत ज्यादा वाहनों की बिक्री हुई। कुल 2,72,027 यात्री वाहन बेचे गए, जबकि पिछले साल इस अवधि में 2,15,124 बेचे गए थे।
इसी तरह, सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में सितंबर के दौरान बिक्री में क्रमिक वृद्धि देखी गई।
अगस्त में घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री 14.16 प्रतिशत बढ़कर 215,916 यूनिट हो गई, जबकि पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान 1,89,129 यूनिट थी।
More Stories
05 अक्टूबर को होने वाले मतदान के दिन मतदान केन्द्रों में मोबाईल ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध
समस्त देशवासियों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं
मुख्य सचिव मति राधा रतूड़ी को प्रांतीय उपाध्यक्ष ललित पंत ने तीर्थाटन एवं पर्यटन किताब भेंट कि।