November 15, 2024

 सोनीपत में मिल कोविड-19 के 20 नये पोजिटिस केस

चार चिकित्सक तथा 16 महिला, पुरुष व बच्चे मिले संक्रमित
– कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों का आंकड़ा हुआ 47

मनोज जांगड़ा (जिला संवाददाता)

सोनीपत, हरियाणा  03 मई। उपायुक्त डा. अंशज सिंह ने कहा कि सोनीपत में कोविड-19 कोरोना वायरस के बीस नये पोजिटिव मामले मिले हैं। इससे सोनीपत जिला में कोरोना पोजिटिव मामलों का आंकड़ा 47 पर पहुंच गया है। ऐसे में लोगों को चाहिए कि वे जिला प्रशासन को सहयोग देते हु लॉकडाउन की पूर्ण अनुपालना करें।
जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर उपायुक्त डा. अंशज सिंह ने कोविड-19 कोरोना वायरस के नये पोजिटिव मामलों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में जिला में कोरोना पोजिटिव के नये मामलों का आंकड़ा बीस दर्ज किया गया है। इस प्रकार कोरोना पोजिटिव मामलों की संख्या अब 47 हो गई है। इनमें चार चिकित्सक भी शामिल हैं। एक चिकित्सक सिविल अस्पताल सोनीपत का है तथा शेष तीन जूनियर चिकित्सक बीपीएस मेडिकल कालेज खानपुर कलां के हैं।
उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस नये पोजिटिव मामलों में तीन केस विकास नगर के हैं। तीनों ही मामले एक ही परिवार के हैं, जिनमें 36 वर्षीय महिला सहित उनकी 15 वर्षीय पुत्री और उनका पुत्र शामिल हैं। इस परिवार के मुखिया में पहले संक्रमण पाया गया था, जिनके संपर्क में आने से इनका पूरा परिवार संक्रमित हो गया है। परिवार के मुखिया दिल्ली में लैब टैक्रिशियन के तौर पर कार्यरत हैं।
उपायुक्त ने बताया कि खरखौदा खंड के अंतर्गत खांडा गांव में भी दो नये मामले दर्ज किये गये हैं। खांडा गांव में दो महिलाओं में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इनमें एक महिला की आयु 43 वर्ष है तो दूसरी की आयु 65 वर्ष है। कमासपुर गांव का भी एक 25 वर्षीय युवक संक्रमित मिला है, जो कि मुर्गी फार्म चलाता है। इस युवक के संपर्क में चार लोग आये हैं। गन्नौर खंड के गांव बिलंदपुर में भी 27 वर्षीय युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, जिसकी कांटैक्ट हिस्ट्री में पांच व्यक्ति आये हैं।
उपायुक्त डा. सिंह के अनुसार गांव बैंयापुर खुर्द में 31 वर्षीय युवक भी कोरोना पोजिटिव पाया गया है, जिसकी कांटैक्ट हिस्ट्री में उसकी पत्नी व दो बच्चे शामिल हैं। रामजस स्कूल के नजदीक रूप नगर में एक 46 वर्षीय मजदूर में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। सेक्टर-23 की एक महिला भी कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रस्त मिली है, जिनकी कांटैक्ट हिस्ट्री में उनके पति व पुत्र सम्मिलित हैं। खेवड़ा गांव का एक 28 वर्षीय युवक भी कोरोना संक्रमित मिला है, जिनकी कांटैक्ट हिस्ट्री में 10 व्यक्तियों को शामिल किया गया है।
उपायुक्त के अनुसार देवडू रोड निवासी एक 27 वर्षीय महिला भी कोरोना पोजिटिव मिली है, जिनकी कांटैक्ट हिस्ट्री में चार लोग शामिल हैं। इन चार लोगों में महिला के पति व तीन पुुत्र शामिल हैं। टीडीआई सिटी कुंडली में एक 45 वर्षीय व्यक्ति में भी कोरोना वायरस पोजिटिव पाया गया है, जिनके संपर्क में उनकी पत्नी तथा पुत्र व पुत्री आये हैं। मुरथल रोड स्थित यूनिक गार्डन में भी एक 22 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिला है, जिसके माता-पिता उसकी संपर्क सूची में शामिल हैं। गन्नौर खंड के गांव खुबडू की एक 15 वर्षीय किशोरी में भी कोरोना की पुष्टि हुई है, जिनकी संपर्क सूची में दादा-दादी को शामिल किया गया है। इनके साथ ही सोनीपत शहर के नरेंद्र नगर में रहने वाले एक 73 वर्षीय वृद्ध में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, जिनकी संपर्क में उनके पुत्र व पौत्री को शामिल किया गया है।
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर होगी कानूनी कार्रवाई:
उपायुक्त डा. अंशज सिंह ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू है। आपदा की इस स्थिति में सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाना गैर-कानूनी है। यदि कोई भी व्यक्ति अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्रेस नोट- डीआईपीआरओ स्पे. 03
जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी,
सोनीपत।

About Author