मनोज जांगड़ा (जिला संवाददाता)
सोनीपत हरियाणा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस या कोविड-19 का सोनीपत में आज भी दो पॉजिटिव केस मिले। अब ये नया केस पॉजिटिव मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने मरीज के परिजनों के सैंपल लेने की तैयारी शुरू कर दी है और स्वास्थ्य विभाग के अनुसार उनको भी आइसोलेट किया जाएगा।इसी कारण जिले में वाहनों की जांच और तेजी से कर दी गई है जिले में सभी वाहनों के अनुमति पत्रों की विशेष रूप से पड़ताल की जा रही है। साथ ही व्यावसायिक वाहनों के अंदर रखे सामान की भी जांच कराई। ककरोई रोड़ नाके 100 फुटा रोड़ पर निरीक्षण करने का काम सतर्कता से किया जा रहा है । शहर के सभी स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित किया। नगर में सभी व्यवस्थाओं के सुचारू रूप से जारी रखने की पुरी कोशिश की जा रही है तथा जिला उपायुक्त के निर्देशों की पूर्ण अनुपालना की जा रही है।
More Stories
05 अक्टूबर को होने वाले मतदान के दिन मतदान केन्द्रों में मोबाईल ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध
समस्त देशवासियों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं
मुख्य सचिव मति राधा रतूड़ी को प्रांतीय उपाध्यक्ष ललित पंत ने तीर्थाटन एवं पर्यटन किताब भेंट कि।