November 15, 2024

‘स्मार्ट सिटी’ से आगे सीएम हरीश रावत बना रहे हैं उत्तराखंड में ‘स्मार्ट गांव’

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों के गांव अब स्मार्ट होने जा रहे हैं। राज्य सरकार जल्द ही पलायान की रफ्तार को रोकने के लिए पहाड़ के गांवों को ‘स्मार्ट गांव’ बनाने जा रही है। जिसके लिए अधिकारियों को योजना बनाने के निर्देश भी दिए जा चुके हैं।

राज्य की हरीश रावत सरकार पहाडों पर बसे गांवों को लेकर योजना लाने जा रही है। स्मार्ट गांव नाम की इस योजना को पहाड़ पर गांवों के विकास और रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराने के लिए लाया जा रहा है। मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार रणजीत रावत का कहना है कि इस योजना के तहत शुरुआत में राज्य के बीस गांवों का चयन स्मार्ट गांव के लिए किया जाएगा।

About Author