भोपाल, 31 जुलाई (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का स्वागत करते हुए यहां शुक्रवार को कहा कि राम मंदिर का निर्माण हर भारतवासी की सहमति से हो रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने एक बयान जारी कर कहा, “मैं अयोध्या में राममंदिर निर्माण का स्वागत करता हूं। देशवासियों को इसकी बहुत दिनों से अपेक्षा और आकांक्षा थी। राम मंदिर का निर्माण हर भारतवासी की सहमति से हो रहा है, ये सिर्फ भारत में ही संभव है।”
ज्ञात हो कि आगामी पांच अगस्त को अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए भूमि-पूजन होने वाला है। इसको लेकर आमजन में उत्साह है।
More Stories
समस्त क्षेत्र वासियों एवं देशवासियों को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में 2-दिवसीय tech fest ‘निरवाना’ का सफल आयोजन, 20 से अधिक विद्यालय हुए शामिल