संशोधित
कोटाबाग/हल्द्वानी (सूचना) – क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री बशीधर भगत ने मंगलवार को जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुुमार चैधरी व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग के उच्चीकरण एवं कृषि महाविद्यालय के रूप मे विकसित किये जाने को लेकर महाविद्यालय परिसर एवं उसके साथ लगी 170 बीघा खाली पडी भूमि का मौका मुआयना किया। गौरतलब है कि सम्बन्धित भूमि 1950 के दशक में स्वतन्त्रा संग्राम सेनानियो को दी गयी थी। लेकिन आंवटित भूमि पर स्वतन्त्रा संग्राम सेनानियों द्वारा किसी भी प्रकार का नियमानुसार क्लेम नही किया गया। ऐसी दशा में मौजूदा दौर में खाली भूमि पर किसी का मालिकाना कब्जा नही है।
महाविद्यालय में आयोजित बैठक में श्री बंशीधर भगत ने कहा कि कोटाबाग के दूरस्थ क्षेत्र मे स्थापित महाविद्यालय को वक्त की जरूरत के अनुसार उच्चीकृत करने की आवश्यकता है। यह इलाका आलू,टमाटर व फलों के उत्पादन का क्षेत्र है। यहां के छात्रों को राजकीय इन्टर कालेज में कृषि विषय की शिक्षा दी जाती हेै। इन्टर की शिक्षा के बाद कृषि विषय मे उच्चशिक्षा के लिए छात्रों को रूडकी, पन्तनगर व अन्य स्थानों पर जाना पडता है। उन्होने कहा कि इस महाविद्यालय को कृषि महाविद्यालय के रूप में उच्चीकृत करने के सम्बन्ध में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिह रावत तथा उच्चशिक्षा मंत्री डा0 धनसिह रावत ने अपनी सहमति एवं स्वीकृति प्रदान कर दी है। उन्होने कहा कि महाविद्यालय मे आगामी सत्र से स्नातक स्तर पर इतिहास, गृहविज्ञान, शिक्षा शास्त्र, भूगोल एवं संस्कृति विषयों की भी शिक्षा दी जायेगी। इन विषयों को प्रारम्भ किये जाने की सहमति उच्चशिक्षा मंत्री द्वारा दे दी गई है। श्री भगत ने कहा आने वाले समय मे बीएससी, बीकाॅम तथा अर्थशास्त्र विषयों को भी स्नातक स्तर पर प्रारम्भ किये जाने हेतु उनके स्तर पर पुरजोर प्रयास किये जायंेगे।
श्री भगत ने बैठक मे मौजूद जिलाधिकारी श्री चैधरी से कहा कि महाविद्यालय के उच्चीकरण, भवन एवं प्रयोगशालाओं के निर्माण के लिए महाविद्यालय से सटी 170 बीघा जमीन को महाविद्यालय के नाम आवंटित किये जाने की दिशा मंे नियमानुसार कार्यवाही करें। उन्होने बताया वर्तमान में 25 बीघा भूमि मे महाविद्यालय संचालित है। महाविद्यालय के लिए वर्तमान मे आवंटित भूमि नाकाफी है। उन्होनेे जिलाधिकारी से कहा कि वह भूमि आवंटन की दिशा में प्राथकिकता से कार्य करेें। आगामी अक्टूबर माह में मुख्यमंत्री का कालाढूगी विधानसभा में कार्यक्रम प्रस्तावित है। जहां इस महाविद्यालय को कृषि महाविद्यालय के रूप में उच्चीकृत किये जाने की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की जायेगी।
श्री भगत ने खण्ड विकास अधिकारी तारा हृयांकी को निर्देश दिये कि महाविद्यालय के पश्चिम दिशा में 100 मीटर मार्ग तथा महाविद्यालय की पूर्व दिशा में गुरणी नाले से महाविद्यालय परिसर तक के लगभग 500 मीटर सीसी मार्ग बनाये जाने का प्रस्ताव तत्काल तैयार कर उन्हे उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि यह दोनो मार्गो का जल्द ही निमार्ण कार्य कराया जायेगा ताकि महाविद्यालय आने वाले छात्र-छात्रायें एवं स्टाफ को कोई असुविधा ना होने पाये। उन्होने कहा कि वह क्षेत्र की समस्याओ के निराकरण के लिए सजग है। श्री भगत द्वारा इस मौके पर अनेकांे जनसमस्यायें भी सुनी और उसके निराकरण के लिए मौक पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश भी दिये।
कार्यक्रम मे उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चैधरी ने कहा कि महाविद्यालय के लिए आवंटित की जाने वाली खाली पडी भूमि का नियमानुसार परीक्षण किया जायेगा। परीक्षण के दौरान देखा जायेगा कि वांछित भूमि पर स्वतन्त्रा सग्राम सेनानियों का अधिपत्य है या नही, तथा खाली पडी भूमि किसी अन्य को आवंटित तो नही है। प्रशासन द्वारा परीक्षण के उपरान्त अपनी रिर्पोट शासन को प्रेषित की जायेगी।
कार्यक्रम मे ब्लाक प्रमुख हेमा टम्टा,मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी हरवीर सिह, उपजिलाधिकारी अशोक जोशी, डिग्री कालेज की प्रधानाचार्य डा0 करूणा खुन्नू के अलावा राजेन्द्र गंगोला, कमल नयन जोशी, पानसिह बोरा,नन्दन सिह, नवीन गजरौला, चन्दन कपकोटी,गोविन्द भण्डारी, ताराचन्द्र पाण्डे, विनोद पाण्डे, विनोद ढौडियाल, बालदत्त गरजौला, किशन कपकोटी,विनोद बुधलाकोटी के अलावा बडी संख्या मंे क्षेत्रवासी मौजूद थे। कार्यक्रम में आंवलाकोट के क्षेत्रपंचायत सदस्य जोधा सिह विष्ट ने भाजपा ज्वाइन की।
More Stories
दो दिवसीय मोबाईल वेन (विधिक सेवा रथ ) को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया
जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने आगामी नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों के संबंध में सभी नोडल अधिकारियों को तैयारी शुरु करने के निर्देश दिये।
SSP नैनीताल ने दीपावली पर्व पर जनता से की सुरक्षा हेतु अपील